MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट पास युवा कर सकते हैं आवेदन, देखें डिटेल
MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट पास युवा कर सकते हैं आवेदन, देखें डिटेल
Chhattisgarh Sarkari Naukri Vacancy :
भोपाल। MPPSC Recruitment 2023 राज्य सरकारी नौकरी के अंतर्गत मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराधान सहायक परीक्षा के लिए पुन: आवेदन की प्रक्रिया शुरु किए जानें की घोषणा की गई है। उम्मीदवार अब 22 जून तक आवेदन कर सकते हैं, इससे पहले इसकी अंतिम तिथि 8 जून तक थी। उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in आवेदन कर सकते हैं।
Read More: दिग्गी के बोल..क्या फिर सेल्फ गोल ? क्या ट्वीट करके दिग्विजय ने जिहाद की वकालत की ?
MPPSC Recruitment 2023 मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग में 100 पदों पर यह भर्ती की जा रही है। इसके लिए एमपीपीएससी (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ किया जाएगा।
अगले 7 महीनों में होगी 10 विभागों की भर्ती परीक्षाएं
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 10 विभागों की भर्ती की परीक्षा 7 महीनों में होगी। इस परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मी जताई जा रही है।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जहां तक आयु सीमा की बात है इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
इतना लगेगा शुल्क
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 250 रुपए शुल्क लगेगा। इस परीक्षा में शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त एमपी आनलाइन के अधिकृत कियोस्क के जरिए नकद रुपए देकर भी किया जा सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



