Job Vacancy 2024: नगर निगम में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां 532 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Sarkari Naukri 2024: नगर निगम में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां 532 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Sarkari Naukri 2024
गुजराज: Sarkari Naukri 2024 अगर आप भी बेरोजगार है और आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, राजकोट नगर निगम में सफाई कामदार के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस संबंध में राजकोट नगर निगम ने कुल 532 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसी प्रकार के शुल्क भुगतान की जरूरत नहीं पड़ेगी। कैंडीडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
कौन कर सकता है आवेदन?
Sarkari Naukri 2024 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार और उसका कम से कम 20 वर्षों से राजकोट निवासी होना चाहिए। जिनके माता/पिता/दादी राजकोट मेट्रोपॉलिटल में स्थायी रूप से सफाई कर्मचारी का काम कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। राजकोट नगर निगम के नियमों के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा। अकुशल श्रमिकों के लिए समय-समय पर सरकार के न्यूनतम वेतन मानदंडों के अनुसार सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rmc.gov.in पर जाएं।
“Recruitment” सेक्शन में जाकर सफाई कामदार भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
नाम, पता, योग्यता इत्यादि जानकारी दर्ज करें।
सही साइज़ और फॉर्मेट में जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन पत्र को जमा करें।
भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।


Facebook



