Para Medical Vacancy Bihar 2021: 7000 posts will be recruited

स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, 7000 पदों पर होगी भर्ती, सरकार कर रही है तैयारी

स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, 7000 पदों पर होगी भर्ती : Para Medical Vacancy Bihar 2021: 7000 posts will be recruited

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 06:48 PM IST, Published Date : November 25, 2021/4:13 pm IST

पटनाः Para Medical Vacancy Bihar 2021 बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अब सरकार राज्य में बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्तियां करने जा रही है। इसके तहत कुल 7000 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। बताया जा रहा है कि सरकार इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकती है। इससे संबंधित सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट State.bihar.gov.in पर अपडेट किया जाएगा।

Read more : केंद्र ने छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना का आवंटन किया रद्द, मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘राज्यांश की राशि के लिए लेना पड़ता था लोन’ 

Para Medical Vacancy Bihar 2021 इसके लिए तकनीकी सेवा चयन आयोग (technical service selection commission) द्वारा भर्तियां की जाएगी। राज्य सरकार की इन भर्तियों के लिए अधिसूचना टेक्निकल सर्विस सेलेक्शन कमीशन, बिहार द्वारा जारी की जाएगी। कमीशन द्वारा अप्रूवल मिलते ही योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।हर पद की जरूरत के मुताबिक शैक्षिक योग्यता होगी और पात्रता के मुताबिक ही कैंडिडेट अप्लाई कर सकेंगे। मोटे तौर पर इन पदों के लिए दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे। साइंस विषय से कक्षा पास होना जरूरी है।

Read more : लॉकडाउन का ऐलान, शुक्रवार तक बंद रहेगी ये सेवाएं, हिंसक झड़प के बाद यहां की सरकार ने लिया फैसला 

इन पदो पर होगी भर्ती
फार्मासिस्ट – 1539 पद
ड्रेसर – 1638 पद
ओटी असिस्टेंट – 1096 पद
ईसीजी टेक्नीशियन – 163 पद
लैब टेक्नीशियन – 1772 पद

 

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

 
Flowers