केंद्र ने छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना का आवंटन किया रद्द, मंत्री सिंहदेव ने कहा 'राज्यांश की राशि के लिए लेना पड़ता था लोन' |Center canceled the allocation of PM housing scheme in Chhattisgarh, Minister Singhdev said

केंद्र ने छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना का आवंटन किया रद्द, मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘राज्यांश की राशि के लिए लेना पड़ता था लोन’

केंद्र ने छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना का आवंटन किया रद्द, मंत्री सिंहदेव ने कहा 'राज्यांश की राशि के लिए लेना पड़ता था लोन'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:08 AM IST, Published Date : November 25, 2021/3:57 pm IST

PM housing scheme in Chhattisgarh

रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का आवंटन रद्द कर दिया है, केंद्र सरकार ने प्रदेश में 7 लाख 81 हजार 999 आवास का आवंटन रद्द किया है। इस मामले पर पंचायत मंत्री TS सिंहदेव ने कहा है कि हम राज्यांश की 40 फीसदी राशि नहीं जुटा पाए, GST राशि भी केंद्र सरकार नहीं दे रही है। आवास योजना के लिए हमें लोन लेना पड़ता है, 8 लाख मकान के लिए 4 हजार करोड़ रुपए लोन की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें: सुनहरा मौका: छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा UGC, समय रहते करें ऑनलाइन आवेदन, यहां जाने विवरण

बता दें कि केंद्र ने छत्तीसगढ़ में PMAY-G आवास का आवंटन रद्द कर दिया है। प्रदेश में 7,81,999 आवास का आवंटन रद्द हुआ है इस बात की जानकारी राज्य को भेज दी है, राज्यांश नहीं देने के कारण आवंटन रद्द हुआ है।

ये भी पढ़ें: शापूरजी पालोनजी के आवास मंच ‘जॉयविल’ की बिक्री पहली छमाही में तीन गुना बढ़ी

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

FARM LAWS REPEALED | इस वजह से Rakesh Tikait ने जारी रखा है Kisan Andolan | जानिए Krishi Kanoon रद्ध करने की प्रक्रिया

 
Flowers