Police Constable Bharti Result: पुलिस अभ्यार्थियों को मिल गया होली का तोहफा! फाइनल रिजल्ट जारी, कांस्टेबल पदों पर इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन
(यूपीपीआरपीबी ने भर्ती परीक्षा-2023 के तहत कांस्टेबल के पदों पर 60,244 अभ्यर्थियों के अंतिम चयन की घोषणा की है!UP Police Constable Bharti Result
UP Police Constable Bharti Result | Source : File Photo
- यूपीपीआरपीबी ने भर्ती परीक्षा-2023 के तहत कांस्टेबल के पदों पर 60,244 अभ्यर्थियों के अंतिम चयन की घोषणा की है।
- अंतिम परिणाम बृहस्पतिवार को यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए।
- भर्ती के तहत 60,244 पदों के लिए 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
लखनऊ। UP Police Constable Bharti Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने भर्ती परीक्षा-2023 के तहत कांस्टेबल के पदों पर 60,244 अभ्यर्थियों के अंतिम चयन की घोषणा की है। अंतिम परिणाम गुरुवार को यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए। पिछले साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों के चलते रद्द कर दिया गया था। यह घटना आम चुनावों के दौरान एक राजनीतिक मुद्दा भी बनी, जिसके बाद राज्य सरकार ने अगस्त में फिर से परीक्षा आयोजित होने पर परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए। भर्ती के तहत 60,244 पदों के लिए 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों में से 12,937 सामान्य वर्ग, 32,052 अन्य पिछड़ा वर्ग, 14,026 अनुसूचित जाति से और 1,229 अनुसूचित जनजाति से हैं। चयनित अभ्यर्थियों में से 12,048 महिलाएं हैं। बयान में कहा गया है कि सफल उम्मीदवार जल्द ही इस पद के लिए अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे। रामपुर से चयनित अभ्यर्थी मुकेश कुमार ने खुशी प्रकट करते हुए कहा, ‘‘मैं सरकार का बहुत आभारी हूं कि उसने इस होली पर मेरे और मेरे परिवार को यह खुशी दी।’’
श्रावस्ती से चयनित एक अन्य अभ्यर्थी अभिषेक मिश्रा ने भी होली से पहले परिणाम घोषित करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया और कहा, ‘‘हमें मेरिट सूची का बेसब्री से इंतजार था और मैं त्योहार से ठीक पहले इसे घोषित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का आभारी हूं।’’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांस्टेबल पद पर चयनित सभी 60,244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘मैं सफल उम्मीदवारों के समर्पण की सराहना करता हूं और उनकी उपलब्धियों का श्रेय उनकी प्रतिभा, दृढ़ता और उनके शिक्षकों और माता-पिता के आशीर्वाद को देता हूं।’’

Facebook



