Civil Defence Volunteers: सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने का मौका..! MY Bharat Portal पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कौन-कौन हो सकता है शामिल
Civil Defence Volunteers: सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने का मौका..! MY Bharat Portal पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कौन-कौन हो सकता है शामिल
Edited By
:
Bhavna Sahu
Modified Date:
May 13, 2025 / 10:18 AM IST
,
Published Date:
May 13, 2025 10:17 am IST
Civil Defence Volunteers/ Image Credit: Meta AI
HIGHLIGHTS
- सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बन सकेगी पब्लिक
- 18 साल से अधिक उम्र के लोग हो सकेंगे शामिल
- MY Bharat Portal पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
Civil Defence Volunteers: भिलाई। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते देश में आंतरिक सुरक्षा की भी तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में अब आम जनता भी सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बन सकेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, नागरिक सुरक्षा के तहत 2 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हो सकेंगे। इसमें छात्र, डॉक्टर इंजीनियर, केबल सहित रिटायर्ड भी शामिल हो सकते हैं। दुर्ग जिले में SDRF और NDRF इन्हें ट्रेनिंग देगी। इसके लिए आपको माई भारत पोर्टल (MY Bharat Portal) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
सिविल डिफेंस वॉलंटियर कौन बन सकता है?
18 साल से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक वॉलंटियर बन सकता है। इसमें छात्र, डॉक्टर इंजीनियर, केबल सहित रिटायर्ड भी शामिल हो सकते हैं।
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य क्या है?
देश के भीतर आपात स्थिति (जैसे कि युद्धकाल, आतंकी हमला, प्राकृतिक आपदा) में नागरिकों को सहायता और सुरक्षा कार्यों में सक्षम बनाना। इसमें बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, संचार व्यवस्था और आपदा प्रबंधन जैसी जरूरी बातें सिखाई जाएंगी।
सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इच्छुक नागरिकों को MY Bharat पोर्टल (https://www.mybharat.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।