Rajasthan Police Bharti 2025: पुलिस विभाग में 9617 पदों निकली भर्ती, इस दिन से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे होगा चयन

Rajasthan Police Bharti 2025: पुलिस विभाग में 9617 पदों निकली भर्ती, इस दिन से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे होगा चयन |

Rajasthan Police Bharti 2025: पुलिस विभाग में 9617 पदों निकली भर्ती, इस दिन से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे होगा चयन

MP Police Bharti 2025 | Source : File Photo

Modified Date: April 12, 2025 / 07:47 pm IST
Published Date: April 12, 2025 7:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा मौका सामने आया है।
  • राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के कुल 9617 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है।
  • इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल 2025 से 17 मई 2025 के बीच आवेदन कर सकेंगे।

जयपुर। Rajasthan Police Bharti 2025: पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा मौका सामने आया है। राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के कुल 9617 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल 2025 से 17 मई 2025 के बीच आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती प्रक्रिया राजस्थान के विभिन्न जिलों, यूनिट्स और बटालियन्स में कांस्टेबल (सामान्य, चालक, बैंड और पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर) के लिए होगी। राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन फॉर्म उपलब्ध हैं।

read more: Akhilesh Yadav on Karni Sena: आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन, अखिलेश यादव ने कहा- ‘करणी सेना का मतलब बीजेपी सेना’ 

पदों का विवरण

Rajasthan Police Bharti 2025 : इस बार कुल 9617 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड और पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी और उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

 ⁠

क्या हैं योग्यताएं और आयु सीमा?

उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता के रूप में 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जिन्होंने CET सेकेंडरी लेवल परीक्षा पास की है।

यह परीक्षा हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी और इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही आगामी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकेगा। अधिक जानकारी और आधिकारिक सूचना के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

जानें कैसे होगा चयन?

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को तीन चरणों में परखा जाएगा:
पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
फिजिकल टेस्ट के बाद, योग्य उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years