GPSC DSO Recruitment 2025 /Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। GPSC DSO Recruitment 2025: अगर आप भी प्रशासनिक सेवा में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, गुजरात लोक सेवा आयोग ने डिप्टी सेक्शन ऑफिसर और डिप्टी मामलतदार के पद पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत कुल 102 पदों को भरा जाएगा। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसमें कौन अप्लाई कर सकता है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। कंप्यूटर की पूरी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही हिंंदी या गुजराती भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर DSO/DM 2025 लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें।
जानकारी भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सेव रखें।