DSSSB Recruitment 2023: परिवीक्षा अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
DSSSB Recruitment 2023: परिवीक्षा अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
BSPHCL Bharti 2024
DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB की तरफ से कल्याण अधिकारी / परिवीक्षा अधिकारी / जेल कल्याण अधिकारी के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक बार शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कब करें आवेदन
अधिसूचना में दिए गए विवरण के बाद इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 5 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं, इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 जनवरी तक आवेदन कर पाएंगे, जो कि इसकी लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कल्याण अधिकारी / परिवीक्षा अधिकारी / जेल कल्याण अधिकारी के 80 खाली पदों को भरा जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी एवं भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। जबकि बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
- फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

Facebook



