Sarkari Naukri: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द होगी हजारों पद पर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन... | Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti

Sarkari Naukri: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द होगी हजारों पद पर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन…

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द होगी हजारों पद पर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन...

Edited By :   Modified Date:  April 18, 2024 / 06:27 PM IST, Published Date : April 18, 2024/6:27 pm IST

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti: पटना। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने बंपर भर्ती निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बता दें कि बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने कॉन्ट्रेक्ट पर अकाउंटेंट कम आईटी सहायक के 6570 पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

Read more: Lok Sabha Election 2024 Phase 1: पांच लोकसभा क्षेत्रों में 35 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, जानें किसके सिर सजेगा ताज, कौन होगा बेताज? 

इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2024 तय की गई है। यह भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी। अभ्यर्थी का कॉन्ट्रेक्ट उसके प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकेगा। रिक्तियों में 4270 वैकेंसी पुरुषों और 2300 वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं। 1643 पद अनारक्षित हैं। 657 ईडब्ल्यूएस, 1313 एससी, 131 एसटी, 1643 ईबीसी, 1183 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए bgsys@onlineregistrationforms.com पर ईमेल कर सकते हैं। या फिर 0265-6118149/6118150 पर कॉल कर सकते हैं।

वैकेंसी

कुल वैकेंसी-6570
पुरुष- 4270
महिलाएं-2300

योग्यता

उम्मीदवारों को बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर वालों को चयन में वरीयता मिलेगी।

अधिकतम उम्र सीमा

आनारक्षित पुरुष और EWS पुरुष- 45 साल
अनारक्षित महिला और EWS महिला- 48 साल
बीसी और ईबीसी महिला एवं पुरुष- 48 साल
एससी व एसटी महिला एवं पुरुष- 50 साल

न्यूनतम उम्र-21 साल

Read more: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानें कहां-कैसी तैयारी? 

सैलरी

लेखपाल सह आईटी सहायक को हर महीने 20 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। ध्यान रहे कि जो वेतन व भत्ते पंचायती राज विभाग के परमानेंट कर्मियों को मिलता है उसका लाभ लेखपाल सह आईटी सहायक को नहीं मिलेगा।

चयन

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti: लेखपाल सह आईटी सहायक की भर्ती कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। फाइनल मेरिट में 50 फीसदी अंक शैक्षणिक योग्यता और 50 फीसदी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के होंगे। यानी दोनों को बराबर वेटेज दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित पुरुष, EWS, बीसी, ईबीसी-पुरुष-500 रुपये, महिला-250 रुपए
एससी, एसटी (बिहार निवासी) पुरुष महिला व दिव्यांग- 250 रुपए

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp