चालक कम कंडक्टर के 4416 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

चालक कम कंडक्टर के 4416 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

चालक कम कंडक्टर के 4416 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर
Modified Date: November 29, 2022 / 03:16 am IST
Published Date: February 3, 2019 11:24 am IST

नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ड्राइवर कम कंडक्टर के 4416 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास सर्टिफिकेट के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस का होना भी जरूरी है। ड्राईवर कम कंडक्टर के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है। उम्मीदवारों की उम्र 14.01.2019 के तक 24 और 38 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति महाराष्ट्र में होगी। वहीं पे- स्केल प्रति महीने 14513 रुपये होगा।

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये आवेदन फीस है। फीस का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग और चालान के जरिए कर सकते हैं।

ड्राईवर कम कंडक्टर के पदों पर आवेदन की प्रकिया 17 जनवरी से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2019 है। आवेदन करने के उम्मीदवारों को www.msrtcexam.in पर जाना होगा।

 ⁠

 

 


लेखक के बारे में