BOB Recuitment 2024 : इस बैंक में निकली है बंपर वैकेंसी, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
BOB Recuitment 2024 : इस बैंक में निकली है बंपर वैकेंसी, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, Recruitment of Supervisor Post Without Exam in Bank Of Baroda
CCIL Recruitment 2024
नई दिल्लीः BOB Recuitment 2024 यदि आप बैकों में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीसी सुपरवाइजर के पदों के भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई है। सबसे खास बात यह कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।
BOB Recuitment 2024 बैंक प्रबंधन की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यह भर्ती सुपरवाइजर पदों के लिए होनी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर नॉलेज के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किय़ा जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर मंथली 25000 रुपये भुगतान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक बेवसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।

Facebook



