4000 पदों पर भर्ती, 8वीं पास के लिए सुनहरा अवसर.. जल्द करें आवेदन
4000 पदों पर भर्ती, 8वीं पास के लिए सुनहरा अवसर.. जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने असिस्टेंट लाइनमैन और इलेक्ट्रीशियन/ लाइनमैन/ एसएसओ के पदों 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 8वीं पास/ आईटीआई किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- मंत्रालय शुक्रवार से होगा सेनिटाइज, रोस्टर के हिसाब..
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए
जारी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या निर्धारित पते पर जाकर पंजीकरण भी करा सकते हैं।
पढ़ें- सीएम निवास में अहम बैठक, मुख्यमंत्री बघेल ने की…
पदों का विवरण
अनस्किल्ड मैनपावर थ्रू ट्रेनिंग प्रोग्राम (असिस्टेंट लाइनमैन)- 2000
स्किल्ड मैनपावर थ्रू ट्रेनिंग प्रोग्राम (इलेक्ट्रीशियन/लाइनमैन/एसएसओ)- 2000
पढ़ें- कोरोना संकट में परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय …
सामान्य/ओबीसी वर्ग को 500 रुपये जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यू वर्ग को 250 रुपये जमा करने होंगे।
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.becil.com/vacancies पर जाकर दी गई तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अथवा बेसिल कार्यालय- बेसिल भवन- C-56/A-17, सेक्टर-62, नोएडा- 201307 पर भी जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.

Facebook



