Rojgar Mela 2023: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मोदी सरकार, साल खत्म होने से पहले बाटेगी इतने लाख नियुक्ति पत्र
Rojgar Mela 2023: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मोदी सरकार, साल खत्म होने से पहले बाटेगी इतने लाख नियुक्ति पत्र
Rojgar Mela In Amethi
Rojgar Mela 2023: देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में खबर सामने आई है, कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार अगले डेढ़ महीने में करीब तीन लाख युवाओं को विभिन्न मंत्रालयों-विभागों में सरकारी नौकरी देगी। बता दें कि रोजगार मेले के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बीते एक साल में 6.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं।
Read More: Baba Vanga Bhavishyavani 2024: साल 2024 में सच होंगी बाबा वेंगा की ये डरावनी भविष्यवाणियां, सुनकर कांप उठेगी रूह
30 नवंबर को 50 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
बता दें कि पीएम मोदी 11वें रोजगार मेले में 30 नवंबर गुरुवार को 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, बीते साल धनतेरस से अब तक 10 रोजगार मेले हो चुके हैं। वहीं, सरकार का लक्ष्य दिसंबर तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना है। बता दें कि इसके लिए पीएम खुद इसकी समीक्षा कर रहे हैं।
पीएमओ ने रिक्त पदों को भरने के दिए निर्देश
पीएमओ ने डीओपीटी के जरिये विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को अगले माह तक हर हाल में रिक्त पद भरने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा पीएम नियमित तौर पर हो रही केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में भी इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

Facebook



