Lecturer (School Education) Exam 2022: कैंडिडेट्स कल से करा सकेंगे ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, जानें आवेदन की लास्ट डेट

Lecturer (School Education) Exam 2022: RPSC द्वारा प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन/पात्रता जांच का का कार्य ऑनलाइन किया जाएगा। लास्ट तिथि 5 जून है।

Lecturer (School Education) Exam 2022: कैंडिडेट्स कल से करा सकेंगे ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, जानें आवेदन की लास्ट डेट

RPSC lecturer exam 2022: last date for online document verification is till June 5

Modified Date: May 29, 2023 / 01:53 pm IST
Published Date: May 29, 2023 1:53 pm IST

Lecturer (School Education) Exam 2022

राजस्थान। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत चित्रकला, संगीत तथा पंजाबी विषय के विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन/पात्रता जांच का कार्य ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए इन विषयों के विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को 29 मई से 5 जून 2023 तक विस्तृत आवेदन-पत्र मय शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक दस्तावेजों के आवश्यक रूप से भरकर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

Read more: फिक्स है IPL 2023 का फाइनल मैच? सोशल मीडिया पर सामने आई विजेता के नाम की तस्वीरें 

जारी नहीं किया जाएगा ऑफलाइन पत्र

 ⁠
आयोग के वरिष्ठ उपसचिव एसएन शर्मा ने बताया कि इन तीनों विषयों की विचारित सूची 18 अप्रेल से 28 अप्रेल 2023 तक जारी की जा चुकी है। इन सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करते हुए विस्तृत आवेदन-पत्र एवं शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक दस्तावेजों को निर्धारित समयावधि में अपलोड कर देवें। आयोग द्वारा इस संबंध में कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
दस्तावेजों के आधार पर होगी पात्रता जांच 

निर्धारित तिथि तक सूचना अपलोड नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम हेतु विचारित नहीं किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। विस्तृत आवेदन पत्र मय शैक्षणिक तथा प्रशैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य उक्त पदों के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार ऑनलाइन किया जाएगा। इसके उपरांत पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में