RPSC Recruitment 2022: सरकारी शिक्षक बनने का शानदार मौका, बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी |

RPSC Recruitment 2022: सरकारी शिक्षक बनने का शानदार मौका, बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : June 21, 2022/2:13 pm IST

Rajasthan Government Jobs: नई दिल्ली, 21 जून 2022। राजस्थान में सरकारी नौकरी के मौके की तलाश रहे उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का अच्छा मौका है, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून, 2022 तय की गई है।

read more:  इस राज्य में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, निर्वाचन आयोग अलर्ट, चुनाव को लेकर जारी की गाइडलाइन

RPSC Senior Teacher Recruitment: पदों का विवरण

हिंदी – 80 पद
संस्कृत – 91 पद
इंग्लिश – 46 पद
सोशल साइंस – 144 पद
मैथ्स – 70 पद
साइंस – 107 पद

RPSC Senior Teacher Recruitment: शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से शास्त्री या संस्कृत में कोई अन्य समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए। साथ ही शिक्षा शास्त्री या एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए। वहीं हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान- संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए।

read more: मप्र राज्य सेवा परीक्षा में कश्मीर को लेकर पूछे गए आपत्तिजनक सवाल पर विवाद

RPSC Senior Teacher Recruitment: आयुसीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीवारों की आयुसीमा 18 से 40 साल तय की गई है। वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित, बीसी, ईबीसी (क्रीमी लेयर) को 350 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि नॉन क्रीमी लेयर को 250 रुपये और आरक्षित श्रेणी को 150 रुपये शुल्क देना होगा।

RPSC Senior Teacher Recruitment: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) के आधार पर होगा।

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें