रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से, जानिए पूरा शेड्यूल
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से, जानिए पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ग्रुप डी के 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से होगी। आरआरबी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें परीक्षा का पूरा शेड्यूल है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल 9 सितंबर को जारी की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ग्रुप सी की तरह ही 4 दिन पहले जारी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी कर देगा।
ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षा खत्म हो चुकी है। ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के पहले चरण में रिकॉर्ड 76.76 प्रतिशत उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है-
भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल 9 सितंबर को जारी होगी। मॉक टेस्ट का लिंक 10 सितंबर को एक्टिव होगा। SC-ST ट्रेन ट्रेवल ऑथोरिटी 10 तारीख को डाउनलोड कर पाएंगे।
परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल ऐसे करें चेक –
परीक्षा की तारीख, केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाना होगा।
अब होमपेज पर Login Link for Exam City and Date intimation and SC/ST Travel pass के लिंक पर क्लिक करना होगा।
नया पेज खुलेगा, यहां आपको लॉग इन करना होगा।
इस प्रकार परीक्षा से संबंधित हर जानकारी चेक कर पाएंगे।
उम्मीदवार RRB Admit Card के नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रीजन की वेबसाइट पर ही जाएं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



