Sarkari Naukri 2023: कृषि विभाग में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, स्नातक पास के लिए 1041 पदों पर निकली वैकेंसी

प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 288 पदों पर बहाली होने जा रही है। वहीं, लेखपाल के 160 पदों और आशुलिपिक-सह-लिपिक के छह पद तो सहायक तकनीकी प्रबंधक के 587 पदों पर बहाली होने जा रही है।

Sarkari Naukri 2023: कृषि विभाग में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, स्नातक पास के लिए 1041 पदों पर निकली वैकेंसी
Modified Date: April 12, 2023 / 01:09 pm IST
Published Date: April 12, 2023 1:01 pm IST

Sarkari Naukri 2023: बिहार कृषि विभाग में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है, आपको बता दें कि यहां स्नातक पास छात्रों के लिए 1041 पदों पर वैकेंसी है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कृषि विभाग के तहत संस्थान बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान पटना की ओर से एक हजार से अधिक पद पर बहाली हो रही है। यहां आवेदन की प्रक्रिया जारी है। एक हजार 41 पदों पर भर्ती के लिए आवेदनों को स्वीकार किया जा रहा है।

read more: Mahindra Group के पूर्व चेयरमैन Keshub Mahindra का निधन, छोड़ गए 1.2 अरब डॉलर की संपत्ति

संविदा के आधार पर भर्ती

बता दें कि इसके लिए विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है, इसके अनुसार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 288 पदों पर बहाली होने जा रही है। वहीं, लेखपाल के 160 पदों और आशुलिपिक-सह-लिपिक के छह पद तो सहायक तकनीकी प्रबंधक के 587 पदों पर बहाली होने जा रही है। जानकारी के अनुसार संविदा के आधार पर यह भर्ती हो रही है। कृषि विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सीधे आवेदन कर सकते है। इसकी लिए अभ्यर्थियों को https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आवेदन करना होगा।

 ⁠

read more: Sukma: राज मेले में शामिल हुए Minister Kawasi Lakhama। 440 गांव के लोगो ने किया देव विग्रह का स्वागत

अभ्यर्थियों को इस वेबसाइट पर जल्द से जल्द आवेदन करना होगा, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारिख 15 अप्रैल है। 15 अप्रैल 2023 के बाद अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए कृषि उद्यान या कृषि अभियंत्रण या वानिकी या पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान, मत्स्यिकी या गव्य प्रौद्योगिकी में स्नातक में पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।
वहीं लेखापाल पदों के लिए बीकॉम उत्तीर्ण होना आवश्यक है,आशुलिपिक पदों के लिए स्नातक और आशुलिपिक का प्रमाणपत्र के साथ कंप्यूटर में 6 माह का डिप्लोमा होना चाहिए। बता दें कि आवेदक की उम्र 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

read more: फलों के दाम ने बिगाड़ा रमजान महीने का स्वाद, 400 रुपये दर्जन के ऊपर बीक रहे ये फल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com