Sarkari Naukri: अब 10वीं पास युवाओं की भी संवर जाएगी जिंदगी, यहां निकली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रियां
Sarkari Naukri 2024: अब 10वीं पास युवाओं की भी संवर जाएगी जिंदगी, यहां निकली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रियां
CG Teacher Bharti 2025 Notification: शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता के पद पर होगी भर्ती / Image source: IBC24 Customized
नई दिल्ली: Sarkari Naukri 2024 यदि आप 10वीं पास है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो खबर आपके लिए है। दरअसल, झारखंड में ग्रामीण चौकीदार (वॉचमैन या द्वारपाल) के पद भर्तियां निकली है। इस पद के लिए जामताड़ा के उपायुक्त सह जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में भर्ती होना है। अगर आप भी इस पद के लिए नौकरी करना चाहते हैं तो आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2024 जामताड़ा जिले में ग्रामीण चौकीदार के लिए 343 पदों में से यूआर (अनारक्षित श्रेणी) के उम्मीदवारों के लिए 139 रिक्तियां और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 170 रिक्तियां निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता
इस पद के आवेदन करने के लिए झारखंड के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। आवेदक स्थानीय रीति-रिवाजों, भाषा के बारे में जानते हैं, वे ग्रामीण चौकीदार के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
ग्रामीण चौकीदार पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। वहीं, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
कैसे होगा सिलेक्शन
ग्रामीण चौकीदार पद के लिए सबसे पहले योग्यता है उम्मीदवार का कक्षा 10वीं पास होना और क्षेत्र का स्थायी मूल निवासी भी होना। इसी के साथ उन्हें साइकिल चलानी भी आनी चाहिए। बता दें, चौकीदार के पद पर नियुक्तियां जिला स्तर पर की जाएंगी।
सैलरी
ग्रामीण चौकीदार का वेतन 15200 रुपये से 20200 रुपये के भीतर होगा और ग्रेड वेतन 1800 रुपये होगा।
कैसे करना है आवेदन
इन रिक्तियों के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा किए जाएंगे। भरे हुए आवेदन फॉर्म को शैक्षिक प्रमाण पत्र, स्थायी निवास, जाति और कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के साथ एक लिफाफे में सील करना होगा। फिर इस आवेदन फॉर्म को नीटे दिए गए पते पर भेजना होगा।

Facebook



