SBI Chairman Appointment: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन होगा एसबीआई चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू, FSIB ने दी जानकारी
SBI Chairman Appointment: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन होगा एसबीआई चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू, FSIB ने दी जानकारी SBI Recruitment 2024
SBI Amrit Vrishti Scheme| Photo Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के निदेशकों का चयन करने वाला एफएसआईबी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करने के लिए साक्षात्कार आयोजित करने वाला है। यह साक्षात्कार पिछले महीने ही होने वाला था, लेकिन कोई खास वजह बताए बगैर इसे अप्रत्याशित रूप से स्थगित कर दिया गया था।
Read More: Maternity Leave: मैटरनिटी लीव पर सरकार का बड़ा फैसला, अब सरोगेसी से मां बनने वाली महिलाओं को भी मिलेगी इतने दिन की छुट्टी
सूत्रों के मुताबिक, देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चार में से तीन मौजूदा प्रबंध निदेशक (एमडी) 29 जून को होने वाले साक्षात्कार में उपस्थित होने के पात्र हैं। इसके चौथे एमडी आलोक कुमार चौधरी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं लिहाजा उन्हें साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया जा रहा है। परंपरा के मुताबिक, चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से ही की जाती है। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) इस साक्षात्कार के जरिये एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन दिनेश कुमार खारा की जगह लेने वाले उम्मीदवार का नाम तय करेगा। खारा 28 अगस्त को 63 वर्ष की उम्र का होने पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
Read More: SC Dismisses Haryana Plea: हजारों युवाओं की नौकरी पर लटकी तलवार… अब नहीं मिलेगा 5 नंबर बोनस, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
एफएसआईबी चेयरमैन पद के लिए चयनित नाम की सिफारिश करेगा, लेकिन उस पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति करेगी। एफएसआईबी के प्रमुख भानु प्रताप शर्मा हैं जो कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव हैं। इस चयन समिति में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर भी शामिल हैं।इनके अलावा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैन एवं एमडी अनिमेष चौहान, आरबीआई के पूर्व कार्यकारी निदेशक दीपक सिंघल और आईएनजी वैश्य बैंक के पूर्व एमडी शैलेंद्र भंडारी भी इसका हिस्सा हैं।

Facebook



