स्कूल बंद लेकिन शिक्षकों को आना होगा विद्यालय, 10वीं-12वीं छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी, कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी की अलग बैठक व्यवस्था

स्कूल बंद लेकिन शिक्षकों को आना होगा विद्यालय, 10वीं-12वीं छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी, कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी की अलग बैठक व्यवस्था

स्कूल बंद लेकिन शिक्षकों को आना होगा विद्यालय, 10वीं-12वीं छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी, कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी की अलग बैठक व्यवस्था
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: March 22, 2021 9:47 am IST

रायपुर 22 मार्च 2021। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन शिक्षकों को पहले की तरह ही स्कूल आना होगा, स्कूलों में सिर्फ बच्चों के आने पर रोक लगायी गयी है, शिक्षकों को हर दिन की तरह ही स्कूल में हाजिरी देनी होगी, स्कूल बंद होने के बाद शिक्षकों की भूमिका तय करने के लिए शिक्षा विभाग की एक बैठक रखी गई। बैठक में स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर दिशा-निर्देश तय किये गए हैं। वहीं 10वीं-12वीं छात्रों की परीक्षा को लेकर गाइडलाइन तय की गई है। 

ये भी पढ़ें: चेंबर चुनाव में सीटों और मतदान के प्रतिशत के अंतर से बदला समीकरण, कम सीट के बावजूद जय व्यापार को मिला अधिक समर्थन

इसके पहले बीते कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की समीक्षा के बाद निर्देश जारी करते हुए सभी स्कूल, कॉलेजों, ITI, इंजीनियरिंग कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश दिए थे, राज्य सरकार ने ये भी निर्देश दिया था कि ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर सभी कक्षाओं में परीक्षा के बजाय जनरल प्रमोशन दे दिया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देश में तो स्कूल-कॉलेजों में बच्चों के नहीं आने की बात कही गयी थीे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक समेत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को बंद

वहीं शिक्षकों को लेकर किसी भी तरह का जिक्र सरकार ने नहीं किया था, जिसकी वजह से शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर द्विविधा की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब शिक्षा विभाग की तरफ से जो जानकारी सामने आ रही है, उसमें बताया गया है कि शिक्षकों को स्कूल पहले की तरह ही आना होगा, और बच्चों को आनलाइन पढ़ाई कराना होगा। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की मौजूदगी में DPI जितेंद्र शुक्ला सहित शिक्षा के प्रमुख अधिकारी बैठक में मौजूद रहे, जिसमें कोरोना काल में शिक्षकों की भूमिका और ऑनलाइन पढ़ाई के तरीकों को लेकर चर्चा की गई। 

ये भी पढ़ें: रायपुर : चेंबर चुनाव के लिए 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री पद की गिनती लगभग पूरी, जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को निर्णायक बढ़त

हालांकि 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पूर्व नियोजित प्रोग्राम के तहत ही आयोजित की जायेगी। कोरोना संकट के बीच आफलाइन तरीके से संचालित होने वाली 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल और 12वीं बोर्ड परीक्षा 3 मई से होगी। कोरोना को लेकर परीक्षा में अत्यंत सावधानी बरतनी जरूरी है।

माशिमं ने कहा है कि कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी को भी परीक्षा देने की इजाजत होगी। माशिमं ने कहा कि किसी परीक्षार्थी के कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी केंद्राधीक्षक या प्राचार्य को होती है तो माशिमं को इसकी सूचना देनी होगी। हालांकि कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी को समान्य परीक्षार्थियों के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कोरोना पॉजेटिव परीक्षार्थी को अलग से बैठने की व्यवस्था की जायेगी। उन्हें परीक्षा केंद्र में अलग से प्रवेश दिया जायेगा। जिस कक्षा में कोरोना पॉजेटिव परीक्षार्थी को बैठाया जायेगा, उसमें पर्यवेक्षक को अलग से नियुक्त किया जायेगा।

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com