State Bank of India has unlocked the registration window for the recruitment of PO on 22nd September

SBI बैंक में ग्रैजुएट्स के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 63840 रूपये तक होगी मासिक सैलरी, ऐसे करें आवेदन

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा और उसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:03 PM IST, Published Date : September 22, 2022/4:51 pm IST

SBI JOB Notification 2022: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 22 सितंबर 2022 को परिवीक्षाधीन अधिकारियों (PO) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को अनलॉक कर दिया है। ग्रेजुएट स्टूडेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट यानी sbi.co पर आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2022 से पहले खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, प्रारंभिक परीक्षा 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा और उसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

बैंक साल 2022 के लिए लगभग 1673 वैकेंसी को भर रहा है. एसबीआई पीओ 2022 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडे्टस के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उनकी आयु 30 साल या उससे कम होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है। अन्य जरूरी जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं।

Read more : दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, सीसीएम और डीएफओ से मांगों को लेकर मिला आश्वासन

स्टेट बैंक द्वारा जारी एसबीएआइ पीओ नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक कुल 1673 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। इनमें से 648 वैकेंसी अनारक्षित हैं, जबकि 464 ओबीसी, 270 एससी, 131 एसटी और 160 ईडब्ल्यूएस कैटेगीर के कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व हैं।

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत कैंडिडेट्स को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना एसबीआइ पीओ एप्लीकेशन 2022 सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये के आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना है। एसबीआइ पीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 22 सितंबर से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक अपना एसबीआइ पीओ एप्लीकेशन 2022 सबमिट कर सकेंगे।

Read more : न्यायालय ने आईओए संविधान में संशोधन के लिए पूर्व न्यायाधीश नागेश्वर राव को नियुक्त किया