Teacher Bharti 2024 : शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1000 से ज्यादा पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, जानें वैकेंसी की पूरी डिटेल
शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती,1000 से ज्यादा पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन: Teacher Bharti 2024 : Bumper Recruitment in School's of Odisha
SC Verdict on Bengal Teachers
भुवनेश्वरः Teacher Bharti 2024: सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। दरअसल, ओडिशा के सरकारी विद्यालयों में इन दिनों पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। यहां कुल 1061 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अप्लाई करपने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in पर जाकर पूरी कर सकते हैं।
ओडिशा स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB) की ओर से जारी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 1061 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें पोस्ट बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स समेत कई विषयों के पद पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय शिक्षा कॉलेज से छह साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर्स का होना चाहिए। उम्मीदवारों से कुछ विषयों के लिए आवेदन करने के दौरान BE.d की डिग्री भी मांगी जाएगी।
देना होगा इतना शुल्क
उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदन फीस अनारक्षित/एसईबीसी कैटेगरी के लिए 500 रुपये और केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Odisha SSB PGT Tacher Recruitment 2024 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहा मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- भविष्य में संदर्भों के लिए आवदेन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें।


Facebook


