Teacher Jobs: यहां हो रही 7471 शिक्षकों की भर्ती, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, इन विषयों के लिए भरे जा रहे पद

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (एचएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आज, 05 अक्टूबर से शुरू होंगे।

Teacher Jobs: यहां हो रही 7471 शिक्षकों की भर्ती, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, इन विषयों के लिए भरे जा रहे पद

Chhattisgarh Agriculture Department Recruitment 2023

Modified Date: November 29, 2022 / 04:20 am IST
Published Date: October 5, 2022 2:59 pm IST

Haryana TGT Recruitment 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने शिक्षक पदों पर भर्ती (Teacher Jobs) निकाली है। यहां ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) पदों पर 7400 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (एचएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आज, 05 अक्टूबर से शुरू होंगे।

हरियाणा एचएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 7471 रिक्त पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2022 है। आवेदन करने से पहले हरियाणा टीचर जॉब डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लें।

Haryana TGT Vacancy 2022: वैकेंसी डिटेल्स

हरियाणा टीजीटी खाली पदों में अंग्रेजी विषय के लिए 1751 पद, गृह विज्ञान के लिए 79 पद, संगीत के लिए 11 पद, शारीरिक शिक्षा के 1067 पद, कला के 1703 पद, संस्कृत के 926 पद, साइंस के 1531 पद, उर्दू के 121 पद, हिंदी के 106 पद, गणित के 93 पद और टीजीटी सोशल स्टडीज के 83 पद शामिल हैं।

 ⁠

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री और बीटीसी, जेबीटी, डीएड या डीएलएड डिप्लोमा होनी चाहिए। 10वीं या 12वीं क्लास में हिंदी या संस्कृत विषय हो, इसके अलावा उम्मीदवार का हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET)/स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) क्वालीफाई होना जरूरी है।

आयु सीमा

अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र कम के कम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक ही होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इतना मिलेगा वेतन

टीजीटी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये के साथ 4600 रुपये ग्रेड पे वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये, हरियाणा निवासी के लिए 75 रुपये, हरियाणा राज्य के पुरुष एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 35 रुपये और हरियाणा राज्य की महिला एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 18 रुपये आवेदन शुल्क है। वहीं PwD (दिव्यांग व्यक्ति) और हरियाणा के भूतपूर्व सैनिक को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

read more: सरकार की अगले दो महीनों में 22 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की योजना

read more: फेमस उद्योगपति की पत्नी की मौत, ​सिर में गोली लगने की वजह से हुई मौत, सदमे में रहती थी महिला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com