BPSC Teacher Recruitment. Image Soirce- IBC24 Archive
रांचीः Teacher Recruitment Latest News दूसरी नौकरियों की तुलना में शिक्षा विभाग की नौकरी अच्छी मानी जाती है। छुट्टियों के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी इस विभाग में थोड़ी ज्यादा रहती है। यहीं वजह है कि यह विभाग नौकरी के लिए हर किसी का पसंदीदा रहता है। अगर आप भी सरकारी स्कूलों की शिक्षक बनने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार अवसर आया है। दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी JSSC ने टीचरों की बंरपर भर्ती निकाली है। आवेदन की शुरुआत 18 जून से की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर 19 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।
Teacher Recruitment Latest News जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यह भर्ती 510 सरकारी प्लस-टू हाइस्कूलों में 23 विभिन्न विषयों के लिए की जाएगी। इसके तहत कुल 1373 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। सबसे अधिक 221 माध्यमिक आचार्य की नियुक्ति राजनीतिशास्त्र में होगी. विशेष शिक्षा आचार्य के 150 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जिन उम्मीदवारों ने बीएड, बीटेक/बीई, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमएड, एमएससी या एमसीए किया है, वे इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी डिग्री संबंधित विषय में हो।