Home » Madhya Pradesh » Singrauli Viral Video: A young man was making obscene gestures, four girls thrashed him with slippers in the middle of the road, video went viral
Singrauli Viral Video: अश्लील इशारे कर रहा था युवक, चार लड़कियों ने बीच सड़क पर मनचले की चप्पलों से कर दी धुनाई, वीडियो हुआ वायरल
अश्लील इशारे कर रहा था युवक, चार लड़कियों ने बीच सड़क पर मनचले की चप्पलों से कर दी धुनाई....Singrauli Viral Video: A young man was making
Publish Date - June 13, 2025 / 07:41 PM IST,
Updated On - June 13, 2025 / 07:41 PM IST
Singrauli Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बस स्टैंड में मनचले की चप्पलों से पिटाई,
चार लड़कियों ने सिखाया सबक,
मनचले की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,
सिंगरौली: Singrauli Viral Video: सिंगरौली जिले के बैढ़न बस स्टैंड पर एक मनचले युवक की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बस का इंतजार कर रही चार लड़कियों से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि युवक बार-बार लड़कियों को अश्लील इशारे कर रहा था और आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था।
Singrauli Viral Video: शुरुआत में लड़कियों ने युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो चारों लड़कियों ने मिलकर उसे चप्पलों और जूतों से पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते युवक की पिटाई का नजारा वहां खड़े स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Singrauli Viral Video: घटना की जानकारी मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी लड़की ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर युवक और लड़कियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।