Territorial Army Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File
Territorial Army Recruitment 2025: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। ऐसे में अगर आप भी भारतीय सेना के साथ काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर पदों के लिए भर्ती निकली गई है। इन पदों के लिए आज यानि 12 मई 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 10 जून 2025 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट territorialarmy.in या फिर www.Indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस वैकेंसी के तहत कुल 19 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 18 पदों पर पुरुषों की भर्ती होगी। वहीं, 1 पद महिला की है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 500 रूपए आवेदन शुल्क देने होंगे। ध्यान दें कि, ये फीस फॉर्म के साथ ऑनलाइन माध्यम से ही होगी।
उम्मीदवार की योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदक की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
Territorial Army Recruitment 2025: टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 20 जुलाई को हो सकती है। चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से देना होगा।