शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, कल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, 35000 तक मिलेगी सैलरी

शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, कल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, 35000 तक मिलेगी सैलरी! TGT vacancy in Haryana

  •  
  • Publish Date - February 23, 2023 / 02:41 PM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 02:41 PM IST

Agriculture Dept Recruitment 2023

चंडीगढ़: TGT vacancy in Haryana शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर​ दिया है। रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी और 15 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा।

Read More: Chunavi Chaupal in Pathalgaon : सड़क पर गड्ढे या गड्ढों पर सड़क.. बजबजाती नालियां, अब तक वादें हजार लेकिन सुविधाओं की आज भी दरकार

TGT vacancy in Haryana जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 7471 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Read More: Congress Adhiveshan Live…: कांग्रेस के प्रदर्शन का असर, दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट कैंसिल, रायपुर में यात्रियों का हंगामा

रिक्त पदों का विवरण

  • टीजीटी अंग्रेजी 1751
  • टीजीटी होम साइंस 73
  • टीजीटी म्यूजिक 10
  • टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 821
  • टीजीटी आर्ट्स 1443
  • टीजीटी संस्कृत 714
  • टीजीटी साइंस 1297
  • टीजीटी उर्दू 21
  • टीजीटी हिंदी 106
  • टीजीटी संस्कृत 212
  • टीजीटी उर्दू 100
  • टीजीटी विज्ञान 234
  • टीजीटी गणित 93
  • टीजीटी संगीत 01
  • टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 246
  • टीजीटी आर्ट्स 260
  • टीजीटी सोशल स्टडीज 83
  • टीजीटी होम साइंस 06

Read More: India News Today 23 February Live Update: कमलनाथ मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश कह रहे हैं, यह जनता का अपमान: सीएम शिवराज

शैक्षणिक योग्यता

बैचलर डिग्री में संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स, HTET पास, एवं बीएड या BTC/JBT/D.Ed/ D.El.Ed

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक