Chunavi Chaupal in Pathalgaon : सड़क पर गड्ढे या गड्ढों पर सड़क.. बजबजाती नालियां, अब तक वादें हजार लेकिन सुविधाओं की आज भी दरकार
Chunavi Chaupal in Pathalgaon : सड़क पर गड्ढे या गड्ढों पर सड़क.. Chunavi Chaupal in Pathalgaon : Voters Opinion for 2023 Assembly election
Chunavi Chaupal in Pathalgaon
पत्थलगांवः Chunavi Chaupal in Pathalgaon छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के साल 2023 बेहद खास रहने वाला है। दोनों राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। लिहाजा अब दोनों ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मिया बढ़ रही है। विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है तो वहीं सरकार भी पुराने कार्यकाल में हुए कार्यों का हवाला देते हुए निशाना साध रही है।
Chunavi Chaupal in Pathalgaon इस चुनावी साल में एक बार फिर हम आपके पास आ रहे है। चुनावी चौपाल के जरिए हम आपसे संवाद कर आपके मुद्दों को जानेंगे और सरकार की योजनाओं सहित विधायकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रदर्शन पर फीडबैक लेंगे। इसी कड़ी में आज हम पहुंचे है छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव विधानसभा सीट पर…
Read More : Ambikapur news: रूह कंपा देने वाली घटना, पत्नी ने मौके पर ही तोड़ दिया दम, रात भर तड़पता रहा पति
पत्थलगांव विधानसभा सीट जशपुर जिले में आती है। आदिवासी बाहूल्य इलाका होने के कारण इस सीट को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। 2018 के आंकड़ों की माने तो इस विधानसभा सीट में कुल मतदाओं की संख्या करीब 2 लाख 14 हजार है। इसमें 1 लाख 5 हजार 530 पुरुष मतदाता है, जबकि 1 लाख 8 हजार 851 महिला मतदाता है।
कंवर और गोड़ बाहुल्य इस विधान सभा सीट में भी प्रत्याशियों का निर्धारिण जातिय गणित के आधार पर होता आया है। वर्ष 2013 के चुनाव से पहले यह सीट कांग्रेस का अभेद गढ़ माना जाता था। इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली नेता रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव पूरी ताकत झोंक देने के बावजूद इसे कांग्रेस से नहीं छिन सके थे। उनके निधन के कुछ महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस सीट से हाथ धोना पड़ा।
Read More : Fatty Liver Remedies: फैटी लिवर से हैं परेशान? तो आज से शुरू कर दें ये काम, नहीं तो हो सकती है मौत
2018 में रामपुकार ने लिया BJP से पिछली हार का बदला
2018 में पत्थलगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रामपुकार सिंह ठाकुर ने पिछली हार का बदला लेते हुए बीजेपी के मौजूदा विधायक शिवशंकर पैकरा को हरा दिया था। रामपुकार सिंह ने शिवशंकर पैकरा को करीब 37 हजार वोटों के मार्जिन से मात दी थी।
2013 विधानसभा चुनाव
शिवशंकर पैकरा, बीजेपी, कुल वोट मिले 71485
रामपुकार सिंह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 67576
2008 विधानसभा चुनाव
रामपुकार सिंह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 64543
विष्णु देव साय, बीजेपी, कुल वोट मिले 54627
2003 विधानसभा चुनाव
रामपुकार सिंह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 37205
विष्णुदेव साय, बीजेपी, कुल वोट मिले 36888
फिर लौटेगी कांग्रेस या जनता भाजपा को देगी मौका?
2018 में किए गए चुनावी वादों के बाद पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की स्थिति जस की तस बनी हुई है। बदहाल सड़कें, बजबजाती नलियां, बेरोजगारी समेत कई समस्याओं से यहां के लोगों को दो-चार होना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। नालियों में गंदगी का आलम है, पानी भी समय पर नहीं आता है।
इस क्षेत्र में टमाटर की बंपर पैदावारी होती है। टमाटर उत्पादक किसानों की समस्या भी इस बार विधान सभा चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा है। एक किसान ने कहा कि सड़के खराब होने के कारण किसानों को उपज के परिवहन के लिए परेशानी होती है। एक युवा ने बताया कि यहां सरकार का काम नहीं दिखता है, काम केवल कागजों और पन्नों में हो रही है। यहां विधायक का काम भी नहीं दिखता।
यहां के लोग सालों से पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी यहां के लोगों को इससे वंचित रखा है। एक स्थानीय मतदाता ने कहा कि कांग्रेस नेता स्व. नंदकुमार पटेल ने कहा था कि इसे जिला बनाएंगे, विधायक ने भी यही बात कही थी। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है।

Facebook



