UGC NET December 2025 Exam dates: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की विषयवार परीक्षा की तारीखें जारी, देखें पूरा शेड्यूल
UGC NET December 2025 Exam dates: एनटीए ने कहा है कि एग्जाम सिटी की डिटेल्स परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। ए़डमिट कार्ड कितने दिन पहले आएंगे, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
- यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी 2026 के बीच
- दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में होगी आयोजित
- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
एनटीए ने कहा है कि एग्जाम सिटी की डिटेल्स परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। ए़डमिट कार्ड कितने दिन पहले आएंगे, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
क्या है यूजीसी नेट परीक्षा?
देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता और पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। यूजीसी नेट परीक्षा में उम्मीदवारों को दो पेपर देने होते हैं। पेपर 1 में उम्मीदवारों से सामान्य योग्यता और शिक्षण अभिरुचि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर 2 में उम्मीदवारों से उनके द्वारा चुने गए विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
UGC NET December 2025 Exam dates, दोनों पेपरों के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 40 फीसदी तथा आरक्षित वर्ग के लिए 35 फीसदी है।
UGC NET December 2025 Subject wise Exam dates Direct Link
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 / जनवरी 2026 का पेपर-वाइज (विषय-वार) परीक्षा कार्यक्रम
प्रथम शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे – 12:00 बजे
द्वितीय शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे – 6:00 बजे
यूजीसी नेट डेटशीट 2025, 31 दिसंबर 2025
शिफ्ट-I (9:00–12:00)
लॉ (058), सोशल वर्क (010), तेलुगु (027), पर्यटन प्रशासन और प्रबंधन (093), स्पेनिश (040), प्राकृत (091), कश्मीरी (084), कोंकणी (085), समाजशास्त्र (005)
यूजीसी नेट डेटशीट 2025, 02 जनवरी 2026 शिफ्ट-I (9:00–12:00)
कंप्यूटर साइंस एवं एप्लिकेशन्स, लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान, उर्दू, फॉरेंसिक साइंस, बंगाली, अरबी, बोडो, मानवाधिकार एवं कर्तव्य
शिफ्ट-II (3:00–6:00)
वाणिज्य, संस्कृत, संतालि, क्रिमिनोलॉजी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, ओड़िया, योग, पंजाबी, सामाजिक चिकित्सा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य, महिला अध्ययन
यूजीसी नेट डेटशीट 2025, 03 जनवरी 2026
शिफ्ट-I (9:00–12:00)
वाणिज्य (008), संस्कृत (025), संथाली (095), अपराध विज्ञान (068), पॉलिटिक्स (इंटरनेशनल रिलेशन/ इंटरनेशनल स्टडीज डिफेंस ), आपदा प्रबंधन, संग्रहालय विज्ञान एवं संरक्षण
शिफ्ट-II (3:00–6:00)
भूगोल (080), शिक्षा (009), लोक साहित्य (071), मैथिली (018), भारतीय संस्कृति, पर्सियन, धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन (062)
यूजीसी नेट डेटशीट 2025, 05 जनवरी 2026
शिफ्ट-I (9:00–12:00)
इंग्लिश, संस्कृत पारंपरिक विषय, एंथ्रोपोलॉजी, एडल्ट एजुकेशन, फ्रेंच, डोगरी, रशियन, चाइनीज
शिफ्ट-II (3:00–6:00)
इतिहास, विजुअल आर्ट , असमिया, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा/साहित्य, पुरातत्व, गुजराती, राजस्थानी
यूजीसी नेट डेटशीट 2025, 06 जनवरी 2026
शिफ्ट-I (9:00–12:00)
राजनीति विज्ञान, रक्षा और सामरिक अध्ययन (011), अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन (049), हिंदू अध्ययन (102), नेपाली (034), तुलनात्मक साहित्य (072), जापानी (045), सिंधी (101)
शिफ्ट-II (3:00–6:00)
हिंदी (020), तमिल (026), जनसंचार और पत्रकारिता (063), कन्नड़ (021), मलयालम (022), मणिपुरी (035), भारतीय ज्ञान प्रणाली (103), जर्मन (044)
यूजीसी नेट डेटशीट 2025, 07 जनवरी
शिफ्ट-I (9:00–12:00)
अर्थशास्त्र (001), प्रबंधन (017), लोक प्रशासन (014), जनसंख्या अध्ययन (015), भाषाविज्ञान (031), बौद्ध, जैन, गांधीवादी और शांति अध्ययन (060), आयुर्वेद जीव विज्ञान (105), पाली
शिफ्ट-II (3:00–6:00)
पर्यावरण विज्ञान, गृह विज्ञान (012), शारीरिक शिक्षा (047), श्रम कल्याण (055), इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञान (088), संगीत (016), मराठी (038), परफॉर्मिंग आर्ट (नृत्य/नाटक/थिएटर) (065)
इन्हें भी पढ़ें:-
- नीतीश कुमार हिजाब मामले पर निषाद की टिप्पणी से विवाद, कांग्रेस और सपा हमलावर
- अदालत ने शिवसेना विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को गंभीर बताया .
- पाकिस्तान: इमरान खान की बहनों, समर्थकों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Facebook



