UP Police Sipahi Bharti Pariksha: 11 टेलीग्राम चैनल पर FIR दर्ज, सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने की अफवाह फैलाने का आरोप

UP Police Sipahi Bharti Pariksha: यूपी पुलिस को तरफ से भी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी अफवाह को सही नहीं माने। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

UP Police Sipahi Bharti Pariksha: 11 टेलीग्राम चैनल पर FIR दर्ज, सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने की अफवाह फैलाने का आरोप

Punjab Police Bharti 2024

Modified Date: August 22, 2024 / 04:13 pm IST
Published Date: August 22, 2024 4:10 pm IST

लखनऊ: UP Police Sipahi Bharti Pariksha उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए 23 अगस्त से लिखित परीक्षा शुरू हो रही हैं। इससे पहले जालसाजों ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक करवाने का दावा कर अभ्यर्थियों को फंसाने की कोशिश में लगे हुए थे। जिसके बाद एक्शन में आई यूपी एसटीएफ और साइबर पुलिस ने 11 टेलीग्राम चैनल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यूपी पुलिस को तरफ से भी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी अफवाह को सही नहीं माने। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड राजीव कृष्णा के अनुसार यह परीक्षा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और निर्देशों पर 60244 पदों पर भर्ती हो रही है। इस बार 48 लाख 17 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं। जिसमें अन्य राज्यों के भी करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

 ⁠

read more:  कांग्रेस ने केरल सरकार से हेमा समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने को कहा

अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने फ्री रोडवेज बस की सुविधा दी है। रेलवे ने भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। अधिकांश परीक्षा केंद्र शहरी इलाकों में हैं, ताकि अभ्यर्थियों को पहुंचने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

2300 मजिस्ट्रेट और 25 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात

UP Police Sipahi Bharti Pariksha डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड राजीव कृष्णा ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों का पालन करें। लिखित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 2300 मजिस्ट्रेट और 25 हज़ार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। एक अभ्यर्थी की चेकिंग में करीब 15 से 20 सेकेंड लगेगा। जिनकी केवाईसी वेरिफाई नहीं हैं, उन्हें दो घंटे पहले पहुंचना होगा। करीब साढ़े छह लाख अभ्यर्थी अन्य प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों से आ रहे हैं।

read more: एल्गार परिषद मामला: ज्योति जगताप की जमानत याचिका की सुनवाई एनआईए की लंबित याचिका के साथ होगी

20500 अभ्यर्थी संदिग्ध

पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी राजीव कृष्णा के अनुसार अब तक हमारी हेल्प लाइन पर 12 हजार कॉल्स आई हैं। हमने अभ्यर्थियों के कई सुझाव माने हैं। सुरक्षा की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं। 20500 संदिग्ध अभ्यर्थियों की जानकारी हमें एआई के जरिए मिली है। 11 टेलीग्राम चैनलों से पेपर बेचे जाने की बात कही जा रही थी। ऐसे चैनलों के खिलाफ बीएनएस और नकल के खिलाफ नए कानून के तहत मुकदमा लिखाया गया है। हर 24 छात्र पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

read more: Jio Best Recharge Plan: जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FREE मिल रहा है 20GB एक्स्ट्रा डाटा, इतने दिनों तक नहीं कराना होगा रिचार्ज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com