UPSSSC Exam Calendar 2022: Great news for youth, 24 thousand new posts including 8085 Lekhpal will be recruited

UPSSSC Exam Calendar 2022: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 8085 लेखपाल समेत 24 हजार नए पदों पर होंगी भर्तियां, परीक्षाओं का कैलेंडर जारी

Sarkari Naukri: भर्तियों के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे 34.54 लाख से अधिक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। 24,017 युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए कैलेंडर जारी हुआ हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : April 22, 2022/12:14 pm IST

लखनऊ, 22 अप्रैल 2022। UPSSSC Exam Calendar: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने इस साल होने वाली ग्रुप ‘सी’ भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग वर्ष 2022 में 14 भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा, आयोग के कैलेंडर के अनुसार, भर्तियों के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे 34.54 लाख से अधिक युवाओं का इंतजार खत्म हो जाएगा, इन युवाओं के लिए खुशखबरी यह है कि प्रदेश में 24,017 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी।

read more: इमरान खान ने सत्ता से बेदखल करने वालों को ‘भूल सुधारने’ की चेतावनी दी

वहीं, आयोग ने प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) की तारीख का इंतजार भी खत्म कर दिया है, दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत सेकंड पीईटी का आयोजन 18 सितंबर को होगा, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वर्ष 2022 में 14 लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, इसमें से 24183 रिक्तियों को लगभग 10 लिखित परीक्षा में शामिल किया गया है, जिसमें आयोग भर्तियां करेगा।

read more: Rajnandgaon Accident : नाले में गिरी कार में लगी आग | एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आगामी कार्ययोजना की प्रेजेंटेशन देखते हुए रिक्त पदों को भरने के अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए थे, इसके तुरंत बाद, आयोग ने इस साल के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया। आयोग के कैलेंडर में जिन 14 भर्तियों की परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई है, उनमें नौ लंबे समय से लंबित भर्तियां शामिल हैं।

read more: Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज | आधी रात हुई झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

बता दें कि अहम बात यह है कि आयोग ने तीन तारीखों को आरक्षित घोषित किया है, भविष्य में भर्ती या किसी घोषित परीक्षा की तिथि में बदलाव की स्थिति आने पर इनका उपयोग किया जा सकता है। आरक्षित तीन तिथियों में से एक का उपयोग ग्राम पंचायत की भर्ती में किया जाएगा, यूपी लेखपाल के 8085 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर लेखपाल की मुख्य परीक्षा 19 जून को होगी। इन सभी 10 लिखित परीक्षाओं में करीब 22 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<