व्हाट्सएप पर नया फीचर डिलीट फॉर एवरीवन

व्हाट्सएप पर नया फीचर डिलीट फॉर एवरीवन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 05:03 PM IST
,
Published Date: October 28, 2017 11:12 am IST
व्हाट्सएप पर नया फीचर डिलीट  फॉर एवरीवन

सैंड किए गए मैसेज को अब डिलीट कर सकेंगे व्हाट्सएप यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपनी एप में समय-समय पर नए फीचर्स शामिल करती रहती है। इस एप पर अब डिलीट फॉर एवरीवन नाम का फीचर दिया गया है जो यूजर द्वारा मैसेज सैंड करने के बाद 7 मिनट के अंदर उसे डिलीट करने की सुविधा देगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज़ यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह फीचर मैसेज के सीन होने से पहले ही उसे डिलीट करेगा, अगर 7 मिनटों में यूजर मैसेज को सीन कर लेगा यानी देख लेगा तो यह फीचर काम नहीं करेगा। इससे पहले व्हाट्सएप द्वारा जानकारी दी गई थी कि वह जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाली है जो यूजर्स को सैंड किए गए मैसिजिस को रिमोटली ऑपरेट करने में मदद करेगा।  

डाटा को भी कर सकेंगे डिलीट

डिलीट फॉर एवरीवन नाम के इस नए फीचर से आप सिर्फ टैक्स्ट मैसेज ही नहीं बल्कि फोटो, वीडियो, GIFS और कॉन्टेक्ट कार्ड आदि को भी डिलीट कर सकेंगे। यह सिर्फ ब्राडकास्ट किए गए मैसेज को डिलीट नहीं करेगा। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप इस वक्त भी सैंड किए गए मैसेज को एडिट करने के लिए नए फीचर को डिवैल्प करने में लगी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि व्हाट्सएप के बाद अब फेसबुक भी सेंड मैसेजिस को डिलीट करने की सुविधा दे सकती है।