वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में बनाएं करियर, इन संस्थानों में ले सकते हैं प्रवेश

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में बनाएं करियर, इन संस्थानों में ले सकते हैं प्रवेश

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में बनाएं करियर, इन संस्थानों में ले सकते हैं प्रवेश
Modified Date: November 29, 2022 / 05:56 pm IST
Published Date: May 22, 2018 10:34 am IST

रायपुर। फोटोग्राफी आज युवाओं का क्रेज बन गई है। लोग आज अपने वर्तमान को पास्ट में जिंदा रखने के लिए, गुजरे हर पल को जिंदा रखना चाहते हैं। डीएसएलआर जहां लोगों के पहुंच से दूर होती थी। आज हर युवा के पास हाईटेक कैमरा मौजूद है। आपको फोटाग्राफी खासकर वाइल्ड फोटोग्राफी का शौक है और इस शौक को आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसमें आप अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं। 

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए स्पेशिफिक कोर्ट की जरुरुत नहीं है। आप साधारण डिजिटल कैमरे से शुरुआत कर सकते हैं। शुरुआत में बेसिक फोटाग्राफी की समझ होना जरुरी है। कैमरा हैंडल करते वक्त आपको ऑब्जेक्ट और सब्जेक्ट का खास ध्यान रखना होता है। फोटो कैप्चर करने के लिए सही एंगल का चुनाव बेहद जरूरी है फोटोग्राफी एक कला है जिसमें विजुअल कमांड के साथ-साथ टेक्निकल नॉलेज भी जरूरी है. बहुत से निजी संस्थान और सरकारी क्षेत्रों में भी 12वीं और स्नातक के बाद कोर्स कराते हैं। कोर्स के करने के बाद आप कम से कम दो साल के अनुभव के बाद आप किसी बड़े संस्था के साथ जु़ड़कर 5 से 8 लाख रुपए सालाना कमाई कर सकते हैं।

 ⁠

अक्सर वाइल्ड लाइफ चैनल देखकर हमें चीजें आसान लगती है। लेकिन ये इसके बिल्कुल उलट है। फोटोग्राफर को एक-एक अच्छे शॉट्स के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। ये फोटोग्राफर के धैर्य की सबसे बड़ी परीक्षा होती है।

बिहड़, जंगलों में रात गुजारना सबसे बड़ा चुनौती होता है। फोटोग्राफी के लिए नए टूल्स और लैंसों से खुद को अपडेट करना पड़ता है। इस परीक्षा के बाद एक अच्छा शॉट आपके करियर को ग्रूम करने में पल भर समय नहीं लेता। 

इस संस्थान में ले सकते हैं प्रवेश- जामिया मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर, दिल्ली। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTI) पुणे। एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, दिल्ली।

12वीं या ग्रेजूएशन करने के बाद इस फील्ड में एंट्री ली जा सकती है. फोटोग्राफी का कोर्स सरकारी और निजी स्तर पर कई संस्थान कराते हैं. एक अच्छा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बनने के लिए बेसिक फोटोग्राफी की जानकारी होना बेहद जरूरी है.

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में