लैंबोर्गिनी कार ले उड़ा 14 साल का चोर, मालिक ने स्कूटर से किया पीछा, आगे की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान | 14 year old thief blew up Lamborghini car, owner chased with scooter, will be surprised to know the story ahead

लैंबोर्गिनी कार ले उड़ा 14 साल का चोर, मालिक ने स्कूटर से किया पीछा, आगे की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

लैंबोर्गिनी कार ले उड़ा 14 साल का चोर, मालिक ने स्कूटर से किया पीछा, आगे की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : June 16, 2021/2:09 pm IST

फ्लोरिडा: अमेरिका (US) के फ्लोरिडा में ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां चोरों ने एक घर से करीब 1.5 करोड़ रुपये की गाड़ी पार कर दिया। कार ओनर क्रिस सैंडर ने अपनी लैंबोर्गिनी के जब स्टार्ट होने की आवाज़ उनके कानों में पड़ी तो वो तेजी से बाहर भागे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

ये भी पढे़ं: अनलॉक : अब प्रदेश के सभी जिलों में 100% पुलिस बल की होगी उपस्थिति, DGP ने सभी आईजी-एसपी को भेजा प…

गाड़ी के मालिक क्रिस अपनी कार को चोरी होता देख बदहवासी में अपनी लैंबोर्गिनी को चुराने वाले शातिर चोर के पीछे भागे। तभी उसकी नजर वहां मौजूद एक स्कूटर पर पड़ी जिसके बाद उसने फौरन उसी से अपने सपनों की गाड़ी लैंबोर्गिनी अर्स (Lamborghini Urus) को वापस पाने के लिए निकल पड़े। कार मालिक क्रिस ने स्कूटर को ही कार के पीछे फुल स्पीड में दौड़ाया और आखिरकार उन्होंने चोर को पकड़ लिया। उन्हे यह कामयाबी तब मिली जब वो चोर महंगी कार को एक फुटपाथ पर पार्क करने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था।

ये भी पढे़ं:रायपुर जिले में अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी, अब रवि…

खास बात यह है कि पकड़े जाने के पहले वो खुद कार ओनर से ही मदद मांगने लगा था, उसने कहा, ‘मैंने अभी-अभी एक लेम्बोर्गिनी चुराई है, मेरे पास लाइसेंस नहीं है, मैं ड्राइव नहीं कर सकता। इसलिए क्या आप कुछ मदद कर सकते हैं।’

WSVN की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिस की लेम्बोर्गिनी की कीमत 200,000 डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रुपये) से अधिक थी, सैंडर ने कहा वो नहीं जानते कि कार की चाभी उसे कैसे मिली, उनका मानना ​​​​है कि वो चाभी ढ़ूढने गैरेज तक गया होगा। चोर की पहचान 14 साल के आंद्रे कलिनिन के तौर पर की गई।

ये भी पढे़ं: नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता का एक्सीडेंट में निधन, पर…

वहीं गाड़ी के मालिक सैंडर्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘वो नहीं जानते थे कि टीनेजर के पास कोई कोई हथियार था या नहीं, मुझे यकीन नहीं था कि वह कितना पागल था, मैं तो अपनी गाड़ी देखकर खुश था और उससे बात करते हुए उसे शांत करने की कोशिश कर रहा था।’