2.77 lakh rupee fraud on matrimony site: मैट्रिमोनी साइट पर परफेक्ट मैच के लिए महिला ने गवाएं 2.77 लाख रुपये, पुलिस कर रही मामले की जांच…जानें

हिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। जिसमें उन्होने काफी टर्म और कंडीशन भी लिखी थी।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2023 / 03:53 PM IST,
    Updated On - January 2, 2023 / 03:56 PM IST

Metrimony site fruad

2.77 lakh fraud on matrimony site:  आज की भाग दौड़ भरे जीवन में हम AI का इतना अधिक उपयोग कर रहे हैं कि हमे पता ही नहीं चलता कि कब हम धोका धड़ी का शिकार हो चुके हैं। ऑनलाइन फ्रॉड का मामला तेजी से देश में फैल रहा है। आए दिन कोई ना कोई साइबर फ्रॉड का केस हम देखने को मिलता है। बैंक फ्रॉड अभी तक बार नजर आ चुके हैं। लेकिन पहली बार मैट्रिमोनी साइट पर एक बड़ा फ्रॉड नजर आया है। जहां एक महिला से 2.77 लाख रुपये फ्रॉड किया गया है।

दरशल महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक मैट्रिमोनी साइट का बड़ा फ्रॉड हुआ है। एक प्राइवेट बैंक में सेल्स हेड के तौर पर काम करने वाली 39 साल की एक महिला मैट्रिमोनी साइट पर मैच ढूंढने के चक्कर में धोखाधड़ी की शिकार हो गई। महिला से 2.77 लाख रुपये चुरा लिए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। जिसमें उन्होने काफी टर्म और कंडीशन भी लिखी थी। कुछ दिनों बाद उसे किसी अजय खुराना के संदेश मिलने लगे। खुराना ने कहा कि वह अमेरिका की एक टेलीकॉम कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम कर रहा है और उसे महिला का प्रोफाइल पसंद है। उसने उसका व्हाट्सएप नंबर ले लिया और बाद में दोनों व्हाट्सएप पर चैट करने लगे।बीते 9 दिसंबर को खुराना ने उसे बताया कि वह उससे मिलने भारत आ रहा है और महिला को व्हाट्सएप पर टिकट भी भेजा।

Read More:  Sushant Singh Rajput की पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान मौजूद था ये शख्स, भाजपा नेता ने वीडियो शेयर कर कही ये बात …जानें
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का

2.77 lakh fraud on matrimony site खुराना ने 12 दिसंबर को सुबह 5 बजे महिला को संदेश भेजा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया है लेकिन किसी समस्या के कारण वह सुबह 9 बजे तक एयरपोर्ट से नहीं निकल पाएगा।रात नौ बजे खुराना ने महिला को दोबारा मैसेज किया कि वह अपने साथ डेढ़ लाख डॉलर लेकर आया है, जो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है और उसे छुड़ाने के लिए उसे 42 हजार रुपये देने होंगे। महिला ने उसे दिए गए अकाउंट नंबर में 42,000 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद खुराना ने महिला को फिर से मैसेज भेजा की कस्टम ऑफिसर उनसे इस पर 2.5 फीसदी जीएसटी का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं और उन्हें 2.35 लाख रुपये और चाहिए। इसके बाद महिला ने शख्स को यह रकम भी दे दी।

इसके कुछ देर बाद खुराना ने फिर से महिला को मैसेज किया और कहा कि एयरपोर्ट के अधिकारी उसे छोड़ने के लिए 6.80 लाख रुपये मांग रहे हैं। तब महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है और उसने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

Read More: तबादला एक्सप्रेस! प्रदेश मे तबादलों का दौर जारी, IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, यहां देखें पूरी सूची