Divorced woman Rachel Codd falls in love with 25-year-old boy
न्यूयॉर्क। Divorce woman falls in love with 25 year old boy: ऑनलाइन डेटिंग ऐप आजकल एक फैशन बन गया है। लोग एक अच्छे पार्टनर की तलाश में यहां सर्चिंग करके अपना जीवनसाथी चुनते है। वैसे तो ऑनलाइन डेटिंग ऐप से जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती है, जहां कोई लड़की लडका बन ल़की को ही डेट करती है तो कभी लड़के ही लड़के को डेट करते है, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी है जो सच्चे दिल से रिश्ता निभाते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए तलाकशुदा 48 साल की एक महिला को 25 साल के लड़के से प्यार हो गया। उनकी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी।
Divorce woman falls in love with 25 year old boy: इस महिला का नाम राचेल कॉडेल है। उनकी उम्र अभी 48 साल है। वेब डिजाइनर राचेल अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं। उन्होंने सितंबर 2020 में अपने पति से तलाक लिया था। उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 23 और 19 साल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक के बाद सिंगल लाइफ जी रही राचेल ने पिछले साल डेटिंग ऐप Tinder पर अकाउंट बनाया, लेकिन वहां वो अपनी उम्र की सेटिंग बदलना भूल गईं। जिसके चलते उन्हें कम उम्र के लड़कों के सजेशन दिखने लगे। इसी बीच राचेल की मुलाकत 25 साल छोटे एलेक्स माइकल से हो गई। दोनों के बीच चैट पर बात शुरू हुई। कुछ ही दिनों में राचेल को माइकल पसंद आ गया और वो उसे दिल बैठीं।
Dhanteras 2022: इस धनतेरस राशिनुसार खरीदें ये शुभ चीजें, कभी खाली नहीं होंगे धन के भंडार
Divorce woman falls in love with 25 year old boy: बताचीत के कुछ दिन बाद राचेल न्यूयॉर्क से फ्लाइट पकड़कर माइकल से मिलने टेक्सास पहुंच गईं। वे दोनों अपनी ‘बॉन्डिंग’ से हैरान थे। कपल का कहना है कि ‘उम्र सिर्फ एक नंबर है’। बड़े एज गैप के बावजूद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला कर लिया। राचेल कॉडेल कहती हैं- ‘मैं कुछ अलग करने की कोशिश करना चाहती थी। मैं अपनी स्वतंत्रता का आनंद ले रही थी। इसी बीच मेरे दोस्तों ने मुझे Tinder यूज करने के लिए मना लिया। शुरू में मैं बहुत उलझन में थी। मुझे Tinder पर लगातार मैसेज आ रहे थे। अवांछित तस्वीरें भेजी जा रही थीं। मुझे यह सब पसंद नहीं आ रहा था, तभी एलेक्स माइकल का मैसेज आया। मैंने उसकी तस्वीर देखी तो वो मुझे थोड़ा ठीक लगा, फिर चैट शुरू हुई।
राजधानी में दिनदहाड़े किन्नरों के साथ कर दी ऐसी हरकत, कमिश्नर कार्यालय में मचा हंगामा
Divorce woman falls in love with 25 year old boy: दोनों को साथ रहते हुए करीब एक साल हो गया है। कुछ समय की अनबन और अलग होने के बाद फिर उनका प्यार परवान चढ़ा और तब से आज तक राचेल और माइकल साथ-साथ रह रहे हैं। दोनों को अपने रिश्ते के कारण दोस्तों, रिश्तेदारों की आलोचना भी झेलनी पड़ी। हालांकि, इन सबसे बेपरवाह ये कपल अपनी जिंदगी में खुश है। TikTok पर उनकी जोड़ी बेहद फेमस है। वो अपनी रोजमर्रा की लाइफ से जुड़ी चीजें वहां शेयर करते रहते हैं।