सफर और फिर टमाटर.. महंगाई के बीच ऑटो वाले ने सामने रखा ऐसा स्कीम की सब है हैरान, टमाटर जो कराये वो कम..
Auto me Safar par 1 Kg Tamatar Free Offer
मोहाली: जी हाँ.. आग लगी कीमतों के बीच टमाटर जो कराये वो कम है। टमाटर के आसमान छू रहे दाम के कारण कही पति-पत्नी के बीच झगड़े हो रहे है तो कही बैंक से लोन लिया जा रहा है। (Auto me Safar par 1 Kg Tamatar Free Offer) कही ट्रक से भरे टमाटर चोरी हो रही है। आंध्र प्रदेश के अन्नमय जिले में तो दो-दो हत्याएं भी टमाटर की वजह से हो गई। ऐसे में कहा जा रहा है कि आज की तारीख में टमाटर इंसान से जो कराये वो कम है।
चिराग पासवान इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, कहा- ‘लोकसभा चुनाव में राजग बिहार की सभी 40 सीट जीतेगा’
फिलहाल यहाँ हम बात ना झगड़े की कर रहे हैं और ना ही चोरी की। हम बात कर रहे है टमाटर के लिए सफर वाली स्कीम का। दरअसल टमाटर के लिए एक ऑटो वाले ने अनोखा स्कीम निकाला है। ऐसा स्कीम जो ऑटो वाले के लिए भी फायदेमंद है और सफर करने वालों के लिए भी।
13 साल छोटी हसीना के साथ एक्टर ने किया रोमांस, सोशल मीडिया पर Leak हुआ वीडियो
पांच सफर पर फ्री टमाटर
दरअसल पंजाब राज्य के मोहाली में एक ऑटो चालक ने ऑफर दिया है कि अगर कोई सवारी उसके ऑटो पर कम से कम पांच बार सफर करता है तो वह इसके बदले अपने सवारी को एक किलो टमाटर मुफ्त में देगा। (Auto me Safar par 1 Kg Tamatar Free Offer) ऑटो ड्राइवर अशोक कुमार के इस प्रोपोजल से लोग हैरान है। वे गुणा-भाग करने में जुटे है कि उन्हें सफर से फायदा है या फिर सफर के बाद मिलने वाले एक किलो टमाटर से? अशोक कुमार ने बाकायदा पोस्टर भी अपने ऑटो पर चस्पा किया है जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नहीं मिल सकी है राहत
गौरतलब हैं कि माह भर बीत जाने के बाद भी टमाटर की कीमते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दूसरी तरफ केंद्र ने भी राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री की लेकिन अंदरूनी इलाको में सरकार की यह कवायद नाकाफी साबित हो रही हैं। छत्तीसगढ़ के मंडियों में भी टमाटर की आवक नहीं हुई है लिहाजा दामों में तेजी अब भी बरकरार है। रायपुर में ही टमाटर के चिल्हर दाम अब भी 80 से 150 प्रति किग्रा के बीच हैं, जबकि थोक में 80 से 100 रूपये प्रति किलो।

Facebook



