Bengaluru Viral Video: महिला को देखते ही खोल लिया अपना पैंट, बीच सड़क पर ही करने लगा ऐसा काम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महिला को देखते ही खोल लिया अपना पैंट, बीच सड़क पर ही करने लगा ऐसा काम, Bengaluru Youth Objectionable Viral Video

Bengaluru Viral Video: महिला को देखते ही खोल लिया अपना पैंट, बीच सड़क पर ही करने लगा ऐसा काम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Modified Date: January 25, 2026 / 08:58 pm IST
Published Date: January 25, 2026 8:58 pm IST

बेंगलुरु। Bengaluru Viral Video: देश के आईटी हब के नाम से मशहूर बेंगलुरु को सबसे शिक्षित इलाका माना जाता है। अब यहां से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके चर्च स्ट्रीट पर दिन के उजाले में यौन उत्पीड़न की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक महिला ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आरोप लगाया है कि उसके और उसकी दोस्त के साथ सार्वजनिक स्थान पर यौन उत्पीड़न किया गया। पीड़िता द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। साथ ही लोग अब पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर खड़े होकर बार-बार आपत्तिजनक हरकतें करता नजर आ रहा है। पीड़िता के अनुसार, आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद होने के बावजूद आरोपी बिना किसी डर के यह व्यवहार करता रहा। जब उसे यह अहसास हुआ कि उसका वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है, तब भी उसने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं और अशोभनीय इशारे करता रहा।

आधे घंटे तक किया पीछा करने का आरोप

Bengaluru Viral Video: महिला ने अपने बयान में बताया कि आरोपी करीब 30 मिनट तक उसका और उसकी दोस्त का पीछा करता रहा और लगातार घूरते हुए अश्लील हरकतें करता रहा। यह पूरी घटना दिन के समय सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुई। पीड़िता ने कहा कि वे तुरंत वहां से नहीं भागीं, क्योंकि अक्सर महिलाओं को ऐसे मामलों में नजरअंदाज करने या चुप रहने की सलाह दी जाती है। उन्हें उम्मीद थी कि अनदेखा करने पर आरोपी खुद चला जाएगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया। इसके बाद ही आरोपी वहां से हट गया।

महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महानगरों में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास तौर पर दिन के समय और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसी घटनाओं का सामने आना चिंता का विषय है। सोशल मीडिया पर लोग आरोपी की तत्काल पहचान और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।