Emotional Letter for Thief: Bike owner Writes Emotional Letter for Thief

Emotional Letter for Thief: ‘आदरणीय चोर साहब मेरी गाड़ी मुझे लौटा दीजिए…मेरा बेटा घूमने के लिए रो रहा है’ बाइक चोरी होने पर युवक ने चोर के लिए लिखा भावुक पत्र

Emotional Letter for Thief: 'आदरणीय चोर साहब मेरी गाड़ी मुझे लौटा दीजिए...मेरा बेटा घूमने के लिए रो रहा है' बाइक चोरी होने पर युवक ने चोर के लिए लिखा भावुक पत्र

Edited By :   Modified Date:  June 7, 2024 / 10:07 AM IST, Published Date : June 7, 2024/10:07 am IST

इंदौर: Emotional Letter for Thief ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’ ये तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन एमपी के लोग इतने अजब हैं ये पहली बार देखने और सुनने को मिला। जी हां मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी कहेंगे एमपी सबसे गजब है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Read More: Top 10 Young MPs: ये हैं देश के टॉप 10 युवा सांसद, लोकसभा चुनाव में दिग्गजों को दी मात, चुनाव जीतकर बनाई अपनी अलग पहचान

Emotional Letter for Thief दरअसल 4 जून को दोपहर 2:30 बजे भवरकुआं थाना क्षेत्र के वेदा पार्क बिल्डिंग में रहने वाले सतीश साल्वे की बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी होने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक चोरी का ये वीडियो देखने के बाद सतीश ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के बजाए चोर को भावुक लेटर लिखा है और अपनी बाइक वापस करने के लिए निवेदन किया है। सतीश साल्वे का भावुक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Parliament Security Breach: फर्जी आधार कार्ड के जरिए संसद भवन में घूसने की कोशिश करते तीन संदिग्ध पकड़ाए, इस काम के लिए पहुंचे थे तीनों

सतीश साल्वे ने अपने लेटर में लिखा है कि आदरणीय चोर साहब मेरी गाड़ी मुझे लौटा दीजिए, आप गाड़ी चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुए है। मैं एक छोटा कर्मचारी हूं जीवन भर की कमाई से बाइक खरीदी थी। मेरा बेटा गाड़ी पर घूमने के लिए रो रहा है, उसने खाना पीना छोड़ दिया है। क्योंकि हर रोज वह इसी बाइक पर घूमता था।

Read More: Modi 3.0 Latest Updates: मोदी-शाह को लग सकता हैं तगड़ा झटका.. भाजपा के नए सांसद इस पार्टी के सम्पर्क में!.. जानें किस राज्य में हो सकता हैं ‘बड़ा खेला’

सतीश ने पत्र में लिखा है की मैं महीने का सिर्फ 8 हजार रुपए कमाता हूं। मेरे पिता नहीं है मेरी तीन बहने हैं और पूरे परिवार का भार मुझ पर ही है। चोर साहब मेरी मजबूरी समझिए मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा पत्र आप तक जरूर पहुंचेगा और आप मेरी गाड़ी लौटा देंगे।

Read More: UP Government Jobs: CM योगी ने खोला खुशियों का पिटारा, यूपी में युवाओं को जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी, जारी किया आदेश

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो