अब कोई नहीं रहेगा सिंगल! लाइफ पार्टनर खोजने के लिए सामने आई ये ‘बोतलबंद’ तरकीब

अपने लिए गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड की तलाश कर रहे सिंगल लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। सिंगल लोगों की लिए कई सारी डेटिंग साइट बाजार में उपलब्ध हैं

अब कोई नहीं रहेगा सिंगल! लाइफ पार्टनर खोजने के लिए सामने आई ये ‘बोतलबंद’ तरकीब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 3, 2021 6:31 pm IST

find a life partner

>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें

चेंगडू: अपने लिए गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड की तलाश कर रहे सिंगल लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। सिंगल लोगों की लिए कई सारी डेटिंग साइट बाजार में उपलब्ध हैं, इन वेबसाइट के जरिए पहले लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं और फिर प्यार के बाद शादी तक लोग पहुंच जाते हैं। लेकिन अपने लिए परफेक्ट डेटिंग पार्टनर खोजना कोई आसान काम नहीं है।

 ⁠

‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के मुताबिक चीन में सिचुआन प्रांत के चेंगडू शहर में इस समस्या से निजात दिलाने का अनोखा तरीका खोज लिया गया है, यहां पर एक ऐसी दुकान खोली गई है जिसका टाइटल है ‘सिंगल रहना बंद करो’ (Stop Being Single)। सिंगल लोगों के लिए यहां अलग तरह के उपाए किए गए हैं ताकि वह अपने लिए कोई न कोई पार्टनर खोज सके।

ये भी पढ़ें : कोलकाता से 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

दुकान में ऐसी बोतलेें रखी गईं हैं जिनमें अपने लिए प्यार की तलाश कर रहे लोगों की पर्सनल डिटेल रखी गई हैं, इन बोतलों को ब्लाइंड बॉक्स भी कहा जा रहा है। इन बोतलों को खोल कर आप लव सीकर्स (Love Seekers) की पर्सनल डिटेल जान सकते हैं और उसके बाद उनसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपकी बात बन जाती है तो आप सिंगल नहीं रहेंगे।

हालांकि साथी खोजने की इस तरकीब की आलोचना भी हो रही है। वकील और सोशल मीडिया यूजर्स इसे प्राइवेसी का हनन मान रहे हैं, उनका मानना है कि किसी की निजी जानकारी का इस्तेमाल कर कोई गलत फायदा भी उठा सकता है। दुकान पर मिलने वाली यह सर्विस काफी सस्ती भी है और कस्टमर को इसके लिए सिर्फ 4.7 डॉलर (करीब 350 रुपये) खर्च करने होंगे.।

ये भी पढ़ें : Nikay Chunav के लिए सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। Minister Choubey ने किया जीत का दावा

आप कीमत चुकाकर दुकान पर रखी बोतलों में अपनी पर्सनल जानकारी डाल सकते हैं और कोई अन्य शख्स बगैर आपको जाने-पहचाने फीस देकर ही इसे हासिल कर सकता है। अगर कोई शख्स ब्लाइंड बॉक्स में मिली जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो वह बेहतर पार्टनर के लिए ज्यादा कीमत देकर हाई क्वालिटी की इन्फॉरमेंशन हासिल कर सकता है। इस पैकैज में पार्टनर मिलने के चांस और बढ़ सकते हैं।

हालांकि शहर में सभी लोग इस अनोखी सर्विस से खुश नहीं है, कुछ लोगों का मानना है कि यह एक तरह से लोगों को प्रोडक्ट की तरह खरीद-फरोख्त करने का तरीका है। वकीलों का भी मानना है कि इस तरह से लोगों की पर्सनल जानकारी का गलत इस्तेमाल हो सकता है। खासतौर पर वह नाबालिग लोगों को इस तरकीब के प्रयोग के लिए सावधान कर रहें हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com