बात करोगे तभी आउंगा नीचे, टावर में चढ़े प्रेमी का ये ड्रामा देख प्रेमिका ने किया ये काम
boyfriend climbed on mobile tower to talk to girlfriend: गर्लफ्रेंड के वीडियो कॉल करने पर उतरा नीचे तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल
boyfriend climbed on mobile tower
boyfriend climbed on mobile tower : भीलवाड़ा: गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में अक्सर लड़ाई होती तो अपने कई बार देखी होगी। लेकिन क्या अपने अपनी गर्लफ्रेंड को मैंने के लिए कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा चारों तरफ होने लगे। आज हम आपको एक ऐसा ही अनोखे किस्से के बारे में बताने जा रहे है। जहां पर एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बता दें कि लड़ाई होने के बाद प्रेमिका ने युवक को ब्लॉक कर दिए था। जिसके बाद प्रेमी को गुस्सा आ गया और मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
पूरा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है
boyfriend climbed on mobile tower : बता दें कि ये पूरा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है। जहां पर गुस्से में युवक टावर पर चढ़ गया। जिसके बाद इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के को समझया। लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी तो युवक को मानने के लिए पुलिस ने वीडियो कॉल पर उसकी प्रेमिका से बात कराई। तब जाके प्रेमी निचे उतरा। जिसके बाद पुलिस ने सनकी प्रेमी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी द्वारा उठाए इस कदम की चर्चा इन दिनों चारों तरफ है। जो जमकर सुर्खिया बटोर रही है।

Facebook



