शादी के मंडप में कंट्रोल से बाहर हुए दूल्हा-दुल्हन, सबके सामने करने लगे ऐसी हरकतें, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा
bride and groom started doing such acts in front of guests, embarrassed... : शादी के मंडप में कंट्रोल से बाहर हुए दूल्हा-दुल्हन, सबके सामने...
Brother Married his Own Sister
नई दिल्ली। bride and groom viral video: इन दिनों सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के नए-नए वीडियोस वायरल हो रहे हैं। शादी में दूल्हा-दुल्हन के कई सारे प्राइवेट मोमेंट्स होते हैं जो कैमरे में कैद हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को देखकर इशारे करते नजर आ रहे हैं।
दरअरसल, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन भरे महफिल के सामने कुछ अजीब हरकतें करते हैं। इस वीडियो में देखिये कैसे दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं और एक-दूसरे को इशारे कर रहे हैं। इस दौरान सभी लोग भी बैठे रहते है। इसी दौरान दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को आंखों ही आंखों में इशारे करने लगते हैं। दोनों की इस हरकत को किसी ने अपने कैमरे पर कैद कर लिया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।
Read More : यहां पिता ही बनाता है बेटी के साथ संबंध, इस घिनौनी प्रथा के पीछे है बेहद शर्मनाक वजह
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
bride and groom viral video: वीडियो वायरल को लोग काफी पसंद कर रहे है। दोनों की इस हरकत को हर कोई का मन भा रहा है। आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपने दूल्हे को प्यारा सा लुक देती है। इसके बाद दूल्हा भी दुल्हन को स्माइल पास करता है। इस दौरान एक महिला बड़े ध्यान से दोनों को देख रही होती है।

Facebook



