Dulhan Emotional Video : देहली पूजा कर परिवार वालों से विदाई लेती दुल्हन! पिता से गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगी बिटिया, रोने पर मजबूर कर देगा ये भावुक वीडियो
Dulhan Emotional Video : दुल्हन की विदाई से पहले उसकी ‘देहली पूजा’ की रस्म का ये भावनात्मक वीडियो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।
Dulhan Emotional Video | Dulha-Dulhan Shadi Video | Dulhan Ka Vidai Wala Video
Dulhan Emotional Video : शादी में कई रस्में निभाई जाती हैं। शादी के बाद विदाई का वक्त बहुत मार्मिक होता है। इसमें दुल्हन से लेकर उसके परिवार वालों के आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते हैं। न चाहते हुए भी बरबस की उनकी आंख से आंसू टपक पड़ते हैं और उन्हें इमोशनल देख कर हर किसी की आंखें भर आती हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपनी विदाई से पहले ही फूट-फूट कर रोती नजर आती है।
Dulhan Emotional Video
गौरतलब है कि विदाई से ठीक पहले दुल्हन से घर की चौखट यानी देहली की पूजा करवाई जाती है। यह एक परंपरा है, जो सदियों से चली आ रही है। फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दुल्हन ‘देहली पूजा’ ही करती नजर आती है। वीडियो में आप दुल्हन को ‘देहली पूजा’ की रस्में निभाते देखा जा सकता है। दुल्हन को आंसुओं में डूबते और अपने माता-पिता और परिवार वालों को गले लगाते भी देखा जा सकता है। दुल्हन की विदाई से पहले उसकी ‘देहली पूजा’ की रस्म का ये भावनात्मक वीडियो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। यह मार्मिक वीडियो यकीनन आपको भी रुला देगा।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhavikajoshi._ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। इस दिल छू लेने वाले वीडियो को अब तक 4 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह वीडियो देखकर मेरी आंखें नम हो गईं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- मैं सोच भी नहीं सकता कि यह आपके लिए कितना मुश्किल रहा होगा।
View this post on Instagram

Facebook



