दुल्हन को पसंद नहीं आई दूल्हे का ये सामान, धरी की धरी रह गई पूरी तैयारियां, किया शादी से इंकार

दुल्हन को पसंद नहीं आई दूल्हे का ये सामान, धरी की धरी रह गई पूरी तैयारियां : Bride Denies to Marry with Groom after don't Like the Lehenga

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Bride did not allow Goom to Make Physical Relation

हल्द्वानी : Bride Denies to Marry with Groom एक दुल्हन ने महज इस बात के लिए शादी तोड़ दी कि उनके लिए अच्छी क्वालिटी का लहंगा नहीं खरीदा था। इसे लेकर दुल्हन नाराज हो गई और शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। दरअसल, हल्द्वानी निवासी एक युवती की शादी पांच नवंबर को अल्मोड़ा जिले के युवक से होनी थी। जून में दोनों की सगाई हुई। बुधवार को कोतवाली पहुंचे युवक पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि सगाई में तय हुआ कि लहंगा युवक पक्ष बनाकर देगा। युवक के पिता ने लखनऊ से लहंगा मंगाया। युवती के घर लहंगा पहुंचा तो उसने पसंद न आने की बात कही।

Read More : Bharat Jodo Yatra: नहीं बैन होगा भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट! बैंगलुरु कोर्ट ने कही ये बात

Bride Denies to Marry with Groom इस पर होने वाले ससुर उसे अपना एटीएम कार्ड दे गए और मनपसंद लहंगा मंगाने को कहा। लेकिन वह शादी से मुकर गई। 30 अक्टूबर को दोनों पक्षों में शादी न करने की बात को लेकर समझौता हुआ। युवक के पिता व रिश्तेदारों ने युवती के घर पहुंचकर समझौते के तौर पर एक लाख रुपये दे दिए। इसका वीडियो भी उनके पास है।

Read More : भारी रजाई, कंबल साफ करने में हो रही परेशानी, करें ये आसान 3 उपाय 

वधू पक्ष ने फिर छेड़ी शादी की बात

कुछ दिन बाद युवती पक्ष के लोगों ने फिर शादी की बात छेड़ दी। बुधवार को युवक के स्वजन व रिश्तेदार तथा युवती के स्वजन कोतवाली पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। युवती पक्ष युवक को कोतवाली में बुलाने की जिद पर अड़ा था। कहा कि युवक ने शादी को लेकर विवाद खड़ा किया।

Read More : बॉयफ्रेंड ने मिलने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल 

युवक ने शादी करने से किया इनकार

वहीं युवक पक्ष अब उस युवती से शादी न करने की बात कह रहा था। उनका कहना था युवती ने पहले ही काफी बेइज्जत करा दिया है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया।