दूल्हे ने मंडप पर ही दुल्हन से कर दी ऐसी डिमांड, मेहमानों के सामने हरकत देख बौखलाई युवती, सीधे पहुंची थाने
दूल्हे ने मंडप पर ही दुल्हन से कर दी ऐसी डिमांड, मेहमानों के सामने हरकत देख बौखलाई युवती! Bride Refuses For Marry after Jaimala
Dulhan ko milenge 2 lakh rupees
काशीपुर: Bride Refuses For Marry after Jaimala उत्तर प्रदेश-बिहार सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों दहेज मांगने के चलते शादी टूटने के कई मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन ऐसे केस सुनने को मिल रहा है। इस बीच उत्तराखंड से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां जयमाला के बाद दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया है। वहीं, दुल्हन ने थाने पहुंचकर दूल्हा और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Bride Refuses For Marry after Jaimala मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी काशीपुर के आवास विकास निवासी एक निजी बैंक मैनेजर अमन विश्नोई से तय हुई थी। शादी के लिए आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप बुक किया गया था। दुल्हन पक्ष भी शादी के लिए मुरादाबाद से पहुंचा। मंगलवार रात विवाह मंडप में जयमाला के बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद दोनो पक्ष आईटीआई थाने पहुंच गए और एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।
पुलिस के समझाने के बाद भी कोई पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ। बाद में दुल्हन ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि दूल्हा अमन, उसकी मां देवल विश्नोई, पिता सत्येंद्र विश्नोई, भाई साकेत, बहन अंकिता, बहनोई अंकुर ने जयमाला रस्म पूरी होने के बाद दहेज में 10 लाख रुपए की मांग की और मांग पूरी न होने पर बारात वापस ले जाने की धमकी दी। समझाने पर दूल्हा और उसके परिजन भड़क गए। इस दौरान उन्होंने उसके परिजनों व रिश्तेदारों से मारपीट की। कहा कि पहले भी ये लोग परिजनों को रिश्ता तोड़ने की धमकी दे चुके हैं।
दुल्हन ने यूपी के थाना डिलारी, मुरादाबाद में भी दूल्हे और उसके परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट करने, दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार को डिलारी थाने के एसआई दर्ज मुकदमे के सिलसिले में आईटीआई थाने पहुंचे तो पता चला कि यहां भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। दोनों थानों की पुलिस ने एक-दूसरे को मामले की जानकारी दी।अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, बारात बिना फेरे के वापस लौट गई।

Facebook



