खेत में चाचा-चाची ने किया ऐसा काम, छिपकर किसी ने रिकॉर्ड कर लिया वीडियो और कर दिया वायरल

खेत में चाचा-चाची ने किया ऐसा काम : Chachi Beat Up to Chacha publicly in Khet, Video Viral on Social Media

  •  
  • Publish Date - December 6, 2022 / 07:48 PM IST,
    Updated On - December 6, 2022 / 07:48 PM IST

Chachi Beat Up to Chacha publicly in Khet

Chachi Beat Up to Chacha publicly in Khet सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते है। इनमें से कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिसे यूजर्स खूब शेयर करते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चाचा और चाची के बीच खेत में ही किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो जाता है। देखते ही देखते दोनों मारपीट पर उतारू हो जाते है।

Read More : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ शादी को लेकर फीलिंग की जाहिर, ” बोलीं ‘पार्टनर के साथ अब प्लानिंग…’ 

Chachi Beat Up to Chacha publicly in Khet वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि चाची घर में किसी बात को लेकर चाचाजी से काफी नाराज हो जाती हैं। वो अपने गुस्सा निकालने के लिए खेत पहुंच जाती हैं। चाचा पर नजर पड़ते ही वो उन्हें पीटने लगती हैं। चाची के आगे चाचा पूरी तरह सरेंडर करते नजर आ रहे हैं। वो उन्हें इतनी मारती है बेचारे मौके पर ही रो पड़ते हैं।

Read More : Himachal Pradesh Exit Poll 2022 : इन्तहा हो गई, इंतज़ार की… हिमाचल की जनता का मिजाज, किसके सिर होगा सीएम का ‘ताज’, इन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी 

इस वीडियो में जिस तरह चाची खेत में जाकर चाचा की पिटाई करती नजर आ रही हैं उसे देख कोई भी हिल जाएगा। ज्यादातर लोग वीडियो को देखने के बाद हंसी वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। इसे butterfly__mah नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Read More : 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! इस विभाग ने मांगे आवेदन, 56 हजार होगी सैलरी ..जानें पूरी खबर

यहां देखिए पिटाई का वीडियो