साहब…शादी को 7 महीने हो गए, अभी तक ’खुशखबरी’ नहीं मिली…डॉक्टर की सलाह से दवा भी ले ली…15 दिन की छुट्टी दे दो, पत्नी दूर जवान का छलका दर्द

अभी तक ’खुशखबरी’ नहीं मिली...डॉक्टर की सलाह से दवा भी ले ली...Constable Demands 15 days leave to get wife pregnant

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

chanakya niti easy-way to identify-characterless-women

बलियाः 15 days leave to get wife pregnant शादी के बाद पति-पत्नी एक साथ रहकर क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं। शुरुवाती दिनों में कपल किसी का दखल पसंद नहीं करते। लेकिन बार ऐसे हालत बन जाते हैं कि दोनों को एक दूसरे से दूर रहना पड़ता है। ऐसे समय में दोनों एक दूसरे की कमी बहुत महसूस करते हैं। ऐसा ही कुछ हाल उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 112 में तैनात पुलिस जवान का है, जवान ने छुट्टी के लिए जो आवेदन लिखा है वो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: ’अब देश में लड़ाई ’बिकाऊ’ और ’टिकाऊ’ के बीच…लोकतंत्र बचाना है तो ’टिकाऊ’ को चुनो, पूर्व सीएम का बड़ा बयान

15 days leave to get wife pregnant मिली जानकारी के अनुसार सिपाही ने अपने एप्लीकेशन में लिखा,’ महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है। डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है तथा उनके साथ रहना है। प्रार्थी घर पर निवास करेगा। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिवस का ईएल देने की कृपा करें।’

Read More: खून से लाल हुई सड़क, अनियंत्रित ट्रक ने दो महिलाओं को कुचला, मौके पर ही थम गई सांसे 

पुलिस जवान ने तो अपना दर्द बयां करते हुए छुट्टी के लिए आवेदन अपने अधिकारी को भेज दी है, लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उनकी छुट्टी मंजूर हुई है या नहीं। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि ऐसे कई जवान हैं जो शादी के तुरंत बाद ड्यूटी पर चले जाते हैं। ऐसी खबरें लगातार मीडिया के जरिए सुनने को मिलती रही है।

Read More: कांग्रेस ने तीन विधायकों को पार्टी से किया निलंबित, पकडाए थे नोटों के जखीरे के साथ 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक