Romance on Bike: नेशनल हाइवे पर बाइक पर रोमांस करते नजर आए युवक-युवती, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नेशनल हाइवे पर बाइक पर रोमांस करते नजर आए युवक-युवती, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो! Couple Romance on Bike
हापुड़: Couple Romance on Bike युवाओं में इन दिनों बाइक पर स्टंट करने का शौक तेजी से बढ़ते जा रहा है। हर शहर के आउटर पर आज कल स्टंटबाजों का जमावड़ा देखने को मिलता है। हालांकि स्टंट करने के चक्कर में कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं। लेकिन अब युवा अब एक कदम आगे बढ़ चुके हैं और युवतियों को बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठाकर स्टंट करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Couple Romance on Bike दरअसल मामला जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 का है, जहां एक युवक-युवती को बाइक पर रोमांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती बाइक चला रहे युवक से चिपकी हुई है और युवक तेजी से बाइक दौड़ा रहा है।
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब बाइक सवार युवक-युवतियों का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ के भिलाई से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के चर्चित IAS अभिषेक पल्लव ने कार्रवाई की थी।

Facebook



