इस राजकुमारी ने 5 हजार करोड़ के लिए छोड़ दिया राजकुमार..! अब करने जा रही ऐसा काम

5000 Crore Divorce: हया ने पिछले साल ब्रिटेन की सबसे बड़ी तलाक की लड़ाई जीती थी उन्हें 554 मिलियन यानी 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे मिले थे। Haya bint Al Hussein, ex-wife of Dubai ruler Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, received Rs 5000 crore in divorce

इस राजकुमारी ने 5 हजार करोड़ के लिए छोड़ दिया राजकुमार..! अब करने जा रही ऐसा काम

Haya bint Al Hussein, ex-wife of Dubai ruler Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, received Rs 5000 crore in divorce

Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 13, 2022 5:48 pm IST

5000 Crore Divorce: आजतक आपने तलाक के बहुत से किस्से सुने होंगे, लेकिन ऐसा किस्सा कहीं नहीं सुना होगा जहां महिला ने तलाक में मिले पैसों को बेहद खास अंदाज में खर्च किया। दरअसल, दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की पूर्व पत्नी हया बिंत अल हुसैन ने तलाक में मिले पैसे से ब्रिटेन के वेल्स में एक होटल खरीदा है। हया ने पिछले साल ब्रिटेन की सबसे बड़ी तलाक की लड़ाई जीती थी उन्हें 554 मिलियन यानी 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे मिले थे। ये ब्रिटिश इतिहास में सबसे महंगे तलाक में एक समझौते में से एक है जिसकी हर तरफ चर्चा हुई थी।

WhatsApp Update: लो भाई… अब वॉट्सऐप में भी आ गया ‘Do Not Disturb’ मोड… जानें कैसे करेगा काम

तलाक के पैसों से किया ये काम

5000 Crore Divorce: डेली मेल के रिचर्ड ईडन ने कहा, कि ‘वेल्स में एक एकांत ग्रामीण होटल खरीदा है जिसे वह एक घर में बदलने की योजना बना रही है। दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम की पूर्व पत्नी के बारे में कहा जाता है कि उन्हें परिवार द्वारा संचालित होटल से प्यार हो गया था, जिसे दूर रखा गया था। 47 साल की राजकुमारी हया अप्रैल 2019 में अपने दो बच्चों के साथ यूएई से भागकर इंग्लैंड चली गईं थी। बच्चों की कस्टडी को लेकर राजकुमारी हया ने ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा किया था और हया के पक्ष में फैसला आया था। राजकुमारी हया दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी और सबसे कम उम्र की पत्नी थी।

 ⁠

नहीं थम रहा छंटनी का सिलसिला.. मेटा, अमेजन के बाद अब इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका

5000 Crore Divorce: बता दें कि शहजादी हया जॉर्डन के दिवंगत शाह हुसैन की बेटी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमारी हया बिंत हुसैन के संबंध उनके बॉडीगार्ड के साथ थे। उनके अपने कुल 3 बॉडीगार्ड्स के साथ अवैध संबंध रहे थे, राजकुमारी का उनके ब्रिटिश बॉडीगार्ड के साथ अफेयर था। उन्होंने यह बात छिपाने के लिए अपने बॉडीगार्ड को 12 करोड़ रुपये दिए थे।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में